केएल राहुल की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी यह तस्वीर खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में वह योग करने की मेडिटेशन (ध्यान लगाने) की मुद्रा में दिख रही हैं। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में भी लिखा है कि उन्हें मेडिटेशन करना पसंद है।

साथ ही उन्होंने अपनी तस्वीर के ऊपर लिखा है, ‘आपको क्या लगता है कि मुझे सबसे ज्यादा कौन जानता है?’ आथिया ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे मेडिटेशन करना पसंद है। इससे जो मुझे शांति मिलती है उससे प्यार करो। लेकिन यह सिर्फ मेरे जीवन का एक हिस्सा है। मेरे बारे में और भी बहुत कुछ है जो आप में से बहुत से लोग नहीं जानते होंगे। मन #WhoKnowsMeBest पर एक निरंकुश अनुमान लगा रहा है? नीचे कमेंट्स कर अनुमान लगाएं।’

आथिया ने अपनी पोस्ट को Collab पर टैग किया। सोशल मीडिया पर Collab का इस्तेमाल अक्सर पारस्परिक रूप से लाभप्रद व्यावसायिक संबंध में एक साथ काम करने को लेकर किया जाता है।

आथिया की इस तस्वीर पर बहुत से सेलिब्रिटीज ने कमेंट्स किए हैं। इसमें सुनील शेट्टी की बेटी और टाइगर श्राफ की बहन और मॉडल कृष्णा श्राफ (Krishna Jackie Shroff), इशांत शर्मा की पत्नी प्रतिमा सिंह, फैशन डिजाइनर और मॉडल दिव्या धवन, मेक-अप ऑर्टिस्ट एड्रियान जैकब्स के नाम भी शामिल हैं।

प्रतिमा को तस्वीर में दिख रहा आथिया के बैठने का स्टाइल इतना पसंद आया कि उन्होंने विरुष्का (विराट कोहली और अनुष्का शर्मा) की तर्ज पर केएल राहुल और उनका नया नाम (राहिया) रख दिया। खास यह है कि उनकी बात को फैंस का भी समर्थन मिला।

mr.pawar_95 ने प्रतिमा के कमेंट पर लिखा, ‘बहुत बढ़िया सुपरर्ब, Rah(ul+ath)ya (राहिया)।’ rajal_arora ने प्रतिमा के कमेंट पर लिखा, ‘मुझे पता है कि तुम बहुत अच्छे से समझ गए हो।’

imharish_7171 ने लिखा, ‘मैम उनसे अपनी रिलेशनशिप को आधिकारिक तौर से ऐलान करने को कहिए। हम और इंतजार नहीं कर सकते।’ klrahul_achiever1 ने लिखा, ‘Rahul+athiya=rahiya. गजब।’ nayak_aastha ने आथिया शेट्टी से पूछा, ‘आप दोनों शादी कब कर रहे हैं राहिया।’ anu_y_18 ने लिखा, ‘राहुल और आथिया मिलाकर राहिया होता है।’

वहीं, कृष्णा श्राफ ने आथिया की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘नेचुरल ब्यूटी।’ दिव्या धवन ने लिखा, ‘मैं तुम्हारी इस स्टाइल को प्यार करती हूं और तुम?’ इसके अलावा और भी बहुत से लोगों ने कमेंट्स किए हैं।