आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए घोषित की गई भारत की 15 सदस्यीय टीम में केएल राहुल भी शामिल हैं। केएल राहुल जांघ की चोट के कारण आईपीएल 2023 के बीच से बाहर होने के बाद पेशेवर क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। केएल राहुल वर्तमान में एशिया कप के लिए श्रीलंका में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। हालांकि, उन्हें टूर्नामेंट में मैच खेलना अभी बाकी है।
लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज के सुपर 4 चरण के दौरान मौजूदगी रहने की उम्मीद है। हालांकि, यह सवाल है कि वह कहां स्थान पाएंगे? केएल राहुल ने जितने भी नंबर्स पर बल्लेबाजी की है, उनमें से सबसे ज्यादा पांचवें नंबर पर बल्लेबाज रहे हैं। इस स्थान पर हाल ही में इशान किशन ने कब्जा कर लिया है। इशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच के दौरान महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में ‘पर्याप्त मौका’ मिलना चाहिए। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘जब आपने केएल राहुल को यह जानते हुए चुना है कि वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, तो उन्हें पर्याप्त मौके मिलने चाहिए। टीम उसे कैसे देगी यह लाख टके का सवाल है। अगर वह प्लेइंग इलेवन में हैं तो लोगों को यह नहीं कहना चाहिए कि बहुत बदलाव हो रहे हैं।’
इशान किशन के नजरिए से मामले को जोड़ते हुए अश्विन ने कहा, ‘यह इशान किशन और संजू सैमसन के बीच प्रतिस्पर्धा नहीं है, क्योंकि किशन बहुत सारी भूमिकाएं निभाते हैं। जब आप 15 सदस्यीय टीम चुनते हैं, तो आपको एक बैकअप विकेटकीपर चुनने की आवश्यकता होती है। यहां तक कि जब हम रणजी ट्रॉफी टीम चुनते हैं, तब भी हम दो विकेटकीपर चुनते हैं।’
अश्विन ने कहा, ‘…तो, ईशान किशन एक बैकअप विकेटकीपर होने के साथ-साथ एक बैकअप ओपनर भी हैं। वह टू-इन-वन खिलाड़ी हैं। अब जब इशान किशन नंबर 5 पर सफल हो गए हैं तो इससे भारत को मध्यक्रम में दो बाएं हाथ के बल्लेबाज मिल गए हैं। हर कोई बाएं हाथ के बल्लेबाजों पर गुस्सा कर रहा था। वे कह रहे थे कि इशान किशन नंबर 5 पर बल्लेबाजी नहीं कर सकते, लेकिन उन्होंने अब अच्छा प्रदर्शन किया है।’