KL Rahul Fan Video: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कुछ समय से कभी फॉर्म से तो कभी अपनी चोट से परेशान हैं। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो चुके हैं और फिलहाल लंदन में समय बिता रहे हैं जहां उनकी सर्जरी हुई। इस खराब समय में एक चार साल के बच्चे ने केएल राहुल के दिल को बड़ी खुशी दी है। क्या है यह पूरा माजरा हम आपको बताते हैं।
राहुल का फैन है चार साल का बच्चा
सोशल मीडिया पर चार साल के बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। बच्चा तस्वीर देखकर आईपीएल के सभी कप्तानों को पहचानता है, उनका नाम लेता है। इसके बाद वीडियो बनाने वाला शख्स सवाल करता है कि इनमें से तुम्हारा पसंदीदा कौन है? बच्चा बड़ी ही मासूमियत से केएल राहुल की तस्वीर पर हाथ रखकर उनका नाम लेता है।
राहुल हुए अपने फैन का मुरीद
केएल राहुल के पास यह वीडियो पहुंचा तो वह शेयर करने से नहीं रोक पाए। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यह बहुत प्यारा वीडियो है। मुझे अपना अड्रेस भेजें। मैं बच्चे को अपनी साइन की हुई जर्सी देना चाहता हुं। मुझे खुशी होगी।’ फैंस को केएल राहुल का यह एक्ट बहुत प्यारा लगा। उन्होंने बच्चे को भाग्यशाली बताया।
राहुल की हुई है सर्जरी
आईपीएल में केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हैं। इस सीजन के 43वें लीग मुकाबले के दौरान केएल राहुल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. इस चोट ने राहुल को लीग के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइल मुकाबले से भी बाहर कर दिया। राहुल को इसके बाद अपने पैर में लगी चोट की सर्जरी करानी पड़ी। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही थी. केएल राहुल की मैदान पर वापसी कब होगी यह तय नहीं है। राहुल ने इस सीजन 2 अर्धशतकों के साथ कुल 274 रन बनाए.