केएल राहुल पहली बार वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में उतरते ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बना लिए। राहुल का यह 39वां एकदिवसीय मुकाबला है और वह 50 से कम वनडे मैच खेलने के बाद वनडे टीम की कप्तानी करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने।

इससे पहले 1984 में मोहिंदर अमरनाथ ने अपने 35वें वनडे मुकाबले में भारत की कप्तानी की थी। इसके अलावा केएल राहुल ‘लिस्ट ए’ क्रिकेट में कप्तानी किए बिना ही 50 ओवर के प्रारूप में देश की अगुआई करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। उनसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज सैय्यद किरमानी और वीरेंद्र सहवाग यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

आपको बता दें कि नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा के इस सीरीज में पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण राहुल को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की कप्तानी सौंपी गई है। चयनकर्ताओं ने इससे पहले विराट कोहली के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद उनकी जगह रोहित को सबसे छोटे प्रारूप के अलावा एकदिवसीय टीम का भी कप्तान बनाया था।

राहुल को इससे पहले टेस्ट सीरीज में भी जोहानिसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की इंजरी के चलते कप्तानी करते देखा गया था। वह पहला मौका था जब केएल राहुल भारत की कप्तानी करते दिखे थे। नियमित तौर पर राहुल को इस सीरीज से पहले ही भारत का वनडे और टी20 का उपकप्तान भी नियुक्त किया गया था।

केएल राहुल के करियर की बात करें तो उन्होंने इससे पहले भारत के लिए 38 वनडे मैच खेले हैं। इसमें कई बार वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भी खेल चुके हैं। उन्होंने ओपनिंग के अलावा मध्यक्रम बल्लेबाजी में भी खुद को साबित किया है। उन्होंने 48.68 की औसत से 1509 रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक वनडे में 5 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं।

टेस्ट करियर में भी केएल राहुल ने कई उंचाईयां हासिल की हैं। भारतीय टीम में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से ही एंट्री की थी। 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने डेब्यू किया था। 43 टेस्ट मैच की 74 पारी में उनके नाम 2547 रन दर्ज हैं। टेस्ट में उनके नाम 7 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं। 56 टी20 मुकाबले में भी उन्होंने 1831 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक भी शामिल हैं।