साल 2023 भारतीय क्रिकेट टीम को एक गहरा जख्म देकर जा रहा है। टीम इंडिया इस साल अपने घर में वर्ल्ड कप जैसा बहुत बड़ा टूर्नामेंट हार गई जिसकी टीस खिलाड़ियों के दिल में अभी तक है। 2023 में टीम इंडिया के पास आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार को खत्म करने का सुनहरा मौका था, लेकिन टीम इंडिया के हाथों से वह मौका चला गया। भारतीय टीम ने 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती, जिसका मलाल खिलाड़ियों के दिल में बहुत ज्यादा है। टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वर्ल्ड कप के लिए ही याद किया जाएगा- राहुल
राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा है कि हम अपने करियर में कितनी भी द्विपक्षीय सीरीज जीत लें, लेकिन एक आईसीसी ट्रॉफी जीतना हमेशा यादगार रहता है। राहुल ने एक बयान में कहा है, “10-15 साल बाद जब हम रिटायर हो जाएंगे तो हमारे करियर को द्विपक्षीय सीरीज की जीत के लिए याद नहीं रखा जाएगा। बल्कि वर्ल्ड कप ही एक ऐसा टूर्नामेंट जिसे हम हमेशा याद रखेंगे। हमारे पास जो अगला मौका आएगा उसको लेकर हमारे अंदर कुछ अधिक आग है।”
इंटरनेशनल क्रिकेट से IPL तक; कोहली ने 2023 में बनाए ‘विराट’ रिकॉर्ड्स, इस चीज का रह गया मलाल
जून में होगा आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका
बता दें कि भारत के पास अब जून 2024 में टी20 विश्व कप को जीतकर ही आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने का मौका होगा। हालांकि इस दौरान भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलेगी। WTC का फाइनल और टी20 वर्ल्ड कप दोनों आसपास ही होंगे। टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप में काफी करीब पहुंची थी टीम इंडिया
बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में 10 साल बाद पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने के काफी करीब पहुंच गई थी। भारत ने टूर्नामेंट के लगातार 10 मैच जीते थे और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत हुई थी, लेकिन वहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीत लिया था। भारतीय टीम ने 2013 में आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। तब एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। उसके बाद से विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी का सूखा जारी है।