India A playing XI vs South Africa A for 2nd Test match: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6 नवंबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले मुकाबले में ऋषभ पंत की कप्तानी में इंडिया को 3 विकेट से रोमांचक जीत मिली थी। अब पंत की नजर सीरीज का दूसरा मैच जीतकर प्रोटियाज के क्लीन स्वीप पर होगी।

कुलदीप यादव की प्लेइंग इलेवन में एंट्री

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में कुलदीप यादव की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है जिन्हें इस टेस्ट सीरीज के लिए खास भारतीय टी20 टीम से रिलीज किया गया था। कुलदीप के अलावा भारतीय प्लेइंग इलेवन में और भी कई अन्य मुख्य खिलाड़ी साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेल सकते हैं जो दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

राहुल-अभिमन्यु कर सकते हैं पारी की शुरुआत

भारत के लिए दूसरे टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन कर सकते हैं जबकि साई सुदर्शन तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं। इसके बाद बैटिंग क्रम में चौथे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ होंगे जबकि कप्तान पंत 5वें क्रम पर बैटिंग लाइन में होंगे। प्लेइंग इलेवन में ध्रुव जुरेल को छठे नंबर पर खिलाया जा सकता है जिनके दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भातरीय टीम में जगह मिलने की पूरी संभावना है।

सिराज-आकाशदीप को भी मिल सकता है मौका

इस टीम में तनुष कोटियान को मौका दिया जा सकता है जो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं जबकि मानव सुथार को भी मौका दिया जा सकता है जो स्पिन ऑलराउंडर हैं। इसके अलावा टीम में अन्य तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को मौका दिया जा सकता है। कुलदीप यादव टीम में विशेषज्ञ स्पिनर होंगे।

दूसरे टेस्ट के लिए इंडिया ए की संभावित टीम

केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, तनुष कोटियान, मानव सुथार, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए की टीम

ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उप-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, कुलदीप यादव।