IPL 2025: आईपीएल 2025 के एक सप्ताह तक स्थगित होने के बाद इस लीग की शुरुआत फिर से 17 मई से होगी। 17 मई को आरसीबी का मुकाबला केकेआर के साथ होगा और इस मैच से पहले डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। केकेआर के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक टीम के साथ 15 मई यानी गुरुवार को जुड़ जाएंगे।

टीम के साथ 15 मई को जुड़ेंगे क्विंटन डीकॉक

केकेआर को अगर प्लेऑफ की उम्मीद को जीवंत रखना है तो उन्हें किसी भी हाल में आरसीबी से जीतना ही होगा। वहीं अगर अजिंक्य रहाणे की टीम को आरसीबी से हार मिलती है तो उनका सफर आईपीएल में खत्म हो जाएगा और वो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएंगे। आपको बता दें कि इस सीजन का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। केकेआर के अन्य खिलाड़ी भी अब टीम से जुड़ रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने इस सीजन के अंतिम चरण के मैचों के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है जबकि तीन बार की चैंपियन टीम को ऑफ स्पिनर मोइन अली की पुष्टि का इंतजार है कि वो आगे के मैचों में टीम के लिए खेलेंगे या नहीं। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक आंद्रे रसेल और सुनील नरेन ने टीम ज्वाइन कर लिया है। ये दोनों खिलाड़ी मैच स्थगित होने के बाद दुबई में ठहरे हुए थे।

केकेआर के लिए खेल रहे भारतीय खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ रहे हैं और केकेआर गुरुवार और शुक्रवार को एन चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास करेगी और आरसीबी के खिलाफ मैच की तैयारी करेगी। केकेआर ने अब तक 12 में से 5 मैच जीते हैं और 6 मैच गंवाए हैं जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था। इस टीम के 11 अंक हैं और ये छठे स्थान पर अंकतालिका में है। केकेआर अगर अपने अगले दो मैच जीत भी जाती है तो उसके 15 अंक होंगे जो शायद प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी नहीं होगा ऐसे में इस टीम को दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर होना होगा।