KKR vs SRH IPL Match Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी की अर्धशतकीय पारी साथ ही वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी के दम पर हैदराबाद को 80 रन से हरा दिया। आईपीएल में ये हैदराबाद की रन के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी हार रही।
आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ईडन गार्डन, कोलकाता में हुआ। इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने केकेआर के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और 16.4 ओवर में 120 रन पर ही सिमट गई।
इस जीत के बाद कोलकाता ने 4 अंक हासिल कर लिए और ये टीम अंकतालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई जबकि हैदराबाद ने 4 मैचों में से तीन में हार का सामना किया है और 2 अंक के साथ ये टीम अब अंकतालिका में सबसे आखिरी पायदान यानी 10वें स्थान पर चली गई।
Indian Premier League, 2025
Kolkata Knight Riders
200/6 (20.0)
Sunrisers Hyderabad
120 (16.4)
Match Ended ( Day – Match 15 )
Kolkata Knight Riders beat Sunrisers Hyderabad by 80 runs
हैदराबाद के क्लासेन ने खेली 33 रन की पारी
हैदराबाद की टीम ने 9 रन के स्कोर पर पहले 3 विकेट गंवा दिए। हेड 4 रन जबकि अभिषेक और इशान 2-2 रन बनाकर आउट हो गए। नितीश रेड्डी ने 19 रन की पारी खेली और आंद्र रसेल का शिकार बने। कामिंदु मेंडिस ने अपने डेब्यू मैच में बैटिंग करते हुए 27 रन पर आउट हुए। अनिकेत वर्मा नहीं चल पाए और वो वरुण की गेंद पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। क्लासेन ने 33 रन की पारी खेली और वैभव अरोड़ा ने उन्हें आउट किया। केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने 3-3 विकेट लिए जबकि आंद्रे रसेल को 2 सफलता मिली तो वहीं हर्षित राणा और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट लिए।
केकेआर के, अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश के पचासे
केकेआर के ओपनर डीकॉक एक रन बनाकर कमिंस की गेंद पर कैच आउट हो गए। सुनील नरेन को 7 रन के स्कोर पर शमी ने विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया। कप्तान रहाणे ने 27 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। अंगकृष रघुवंशी ने अपना अर्धशतक 30 गेंदों पर पूरा किया और वो कैच आउट हो गए। वेंकटेश अय्यर ने 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 29 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हो गए। रिंकू सिंह ने इस मैच में 17 गेंदों पर नाबाद 32 रन की पारी खेली। हैदराबाद की तरफ से शमी, कमिंश, जीशान, मेंडिस और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिए।
केकेआर ने एक तो हैदराबाद ने किए 2 बदलाव
केकेआर ने इस मैच की प्लेइंग इलेवन के लिए एक बदलाव किया और स्पेंसर जॉनसन की जगह अंतिम ग्यारह में मोईन अली को शामिल किया। वहीं हैदराबाद ने अपनी बैटिंग क्रम में कोई बदलाव नहीं किया जबकि गेंदबाजी यूनिट में बदलाव किया। कामिंदु मेंडिस और सिमरजीत सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इस मैच के लिए हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन से हेड को बाहर कर दिया, हालांकि उनका नाम इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया गया।
केकेआर की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोइन अली, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह।
केकेआर के इम्पैक्ट सब- मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसोदिया।
हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी।
हैदराबाद के इम्पैक्ट सब- अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, ट्रेविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, एडम जंपा, सचिन बेबी, ईशान मलिंगा, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, कामिंदु मेंडिस, राहुल चाहर, अथर्व तायडे।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिच नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया।
हैदराबाद के कप्तान कमिंस ने टॉस जीत लिया है और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। यानी इस मैच में केकेआर पहले बैटिंग करेगी।
कोलकाता के मौसम की बात करें तो फैंस को यहां पूरा मैच देखने को मिलेगा। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक यहां बारिश की संभावना 10% है। मैच के दौरान तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। ह्यूमीडिटी 38 प्रतिशत के आस पास रहेगी।
कोलकाता की ईडन गार्डन की पिच को बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है। इस पिच पर अच्छी उछाल और गति होती है और बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना आसान रहता है। टी20 फॉर्मेट के मैचों में यहां रनों का अंबार देखने को मिलता है। इस मैदान पर चेज करना आसान होता है और इसी कारण टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं।
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर/जीशान अंसारी, एडम जंपा।
सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोइन अली, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।
आईपीएल में केकेआर का रिकॉर्ड हैदराबाद के खिलाफ अब तक घांसू रहा है और ये टीम उसे और आगे ले जाने की कोशिश करेगी। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों में केकेआर ने 19 जबकि हैदराबाद ने 9 मैच जीते हैं। साल 2020 से लेकर अब तक पिछले 11 मैचों में केकेआर को 9 बार जीत मिली है।
क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, एनरिच नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, मोइन अली, रोवमैन पॉवेल, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन सकारिया।
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, एडम ज़म्पा, सचिन बेबी, ईशान मलिंगा, सिमरजीत सिंह, जयदेव उनादकट, कामिंदु मेंडिस, राहुल चाहर, अथर्व तायडे।
केकेआर की बैटिंग लाइनअप में गहराई है, लेकिन टीम के बल्लेबाज क्लिक नहीं कर पा रहे हैं। निचले क्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल वो कमाल नहीं कर पाए हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। केकेआर के बल्लेबाजों को और जिम्मेदारी से खेलना होगा।
हैदराबाद की बैटिंग लाइनअप काफी विध्वंसक है, लेकिन केकेआर की असली ताकत इस टीम की स्पिन गेंदबाजी है जिसें सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। कोलकाता की पिच पर केकेआर के स्पिनर्स से पार पाना हैदराबाद के बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी।
आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में पैट कमिंस के सामने कोलकाता में अजिंक्य रहाणे की चुनौती होगी। पिछले दो मैचों में लगातार दो हार के बाद हैदराबाद की टीम जीत की तलाश में है तो वहीं पिछले मैच में मुंबई के हाथों हारने के बाद अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता को जीत से कम शायद ही कुछ चाहिए होगा।
