IPL 2023,KKR vs SRH : कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 19वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला गया। इस मैच में केकेआर के कप्तान नितीश राणा (75 रन) और रिंकू सिंह (नाबाद 58 रन)ने शानदार पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस मैच में हैदराबाद की टीम को 23 रन से जीत मिली।

इस मैच में केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने हैरी ब्रुक के नाबाद 100 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 228 रन बनाए। केकेआर को जीत के लिए अब 229 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन ही बना पाई।

इस मैच में जीत के साथ हैदराबाद के अब 4 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में सातवें नंबर पर आ गई है। वहीं केकेआर के भी 4 अंक हैं और ये टीम बेहतर रन रेट के आधार पर चौथे स्थान पर मौजूद है। अंकतालिका में अभी 6 अंक के साथ राजस्थान रॉयल्स पहले स्थान पर है जबकि लखनऊ भी इतने ही अंक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

Live Updates

IPL 2023,Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: केकेआर बनाम एसआरएच

19:45 (IST) 14 Apr 2023
SRH vs KKR Live Score: 3 ओवर में बने 43 रन

हैरी ब्रुक और मयंक अग्रवाल खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और केकेआर के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगा रहे हैं। हैदराबाद ने 3 ओवर में 43 रन बना लिए हैं और ब्रुक 11 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद हैं।

19:36 (IST) 14 Apr 2023
SRH vs KKR Live Score: हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू

हैदराबाद की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रुक क्रीज पर आ चुके हैं और केकेआर की तरफ से पहला ओवर उमेश यादव ने फेंका। उमेश ने पहले ही ओवर में 14 रन लुटाए और हैदराबाद की टीम ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं।

19:11 (IST) 14 Apr 2023
IPL 2023 Live: सनराइजर्स की प्लेइंग इलेवन

हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजनवके

19:10 (IST) 14 Apr 2023
IPL 2023 Live: केकेआर की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती।

19:04 (IST) 14 Apr 2023
KKR vs SRH Live: केकेआर ने टॉस जीता

इस मैच में हैदराबाद के खिलाफ केकेआर ने टॉस जीता और ईडन गार्डन पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केकेआर ये मैच अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन पर खेल रही है। केकेआर पहले तीन में से दो मैच जीत चुकी है।

18:36 (IST) 14 Apr 2023
KKR vs SRH Live: केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन

जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

18:35 (IST) 14 Apr 2023
IPL2023 Live: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम नीतिश राणा की कप्तानी में तीन में से दो मुकाबले जीत चुकी है और अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है तो वहीं हैदराबाद की टीम तीन में से दो मुकाबले गंवा चुकी है। इस टीम को अगर प्लेऑफ की होड़ में बने रहना है तो जीत जरूरी है। हालांकि एडन मार्करम का टीम के साथ जुड़ने के बाद भी हैदराबाद की टीम के प्रदर्शन में कोई खास फर्क देखने को नहीं मिल रहा है। इस मैच में दोनों टीमों जीत के लिए जोर लगाएंगी क्योंकि इससे दोनों की स्थिति जीत के साथ मजबूत होगी।