KKR vs SRH IPL 2020: केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने हैदराबाद के खिलाफ निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए तूफानी पारी खेली और सिर्फ 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस सीजन के पहले ही मुकाबले में आंद्रे रसेल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह अपने आप में कमाल था और उन्होंने दिखा दिया कि 35 साल की उम्र में भी उनकी बल्लेबाजी में धार पूरी तरह से बाकी है। हैदराबाद के खिलाफ वह रसेल ही थे जिनकी पारी के दम पर केकेआर का स्कोर 208 तक पहुंचा। रसेल ने इस मैच में नाबाद 64 रन की पारी खेली और इस दौरान 7 छक्के भी लगाए। इन छक्कों के दम पर उन्होंने केएल राहुल का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।
आंद्रे रसेल ने केएल राहुल को पीछे छोड़ा
हैदराबाद के खिलाफ आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 64 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 20 गेंदों पर पूरा किया। उन्होंने 20 गेंदों पर 6 छक्के और 2 चौकों के साथ पहले अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 64 रन की नाबाद पारी भी खेली। रसेल ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए और आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर किरोन पोलार्ड के साथ आ गए, लेकिन केएल राहुल से आगे निकल गए।
रसेल ने आईपीएल में 13वीं बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाने का कमाल किया और पोलार्ड भी ऐसा 13 बार कर चुके थे। वहीं केएल राहुल ने ऐसा कमाल इस लीग में 12 बार किया है, ऐसे में रसेल उनसे आगे निकल गए। आईपीएल में एक पारी में 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाने का कमाल सबसे ज्यादा बार क्रिस गेल ने किया था और उन्होंने ऐसा 29 बार किया था जबकि दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं जिन्होंने 19 पारियों में यह कमाल किया थाा।
आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
29 – क्रिस गेल
19- एबी डिविलियर्स
13 – कीरोन पोलार्ड
13 – आंद्रे रसेल
12- केएल राहुल
11 – शेन वॉटसन
11 – जोस बटलर
10 – रोहित शर्मा<br>10 – डेविड वार्नर
10- संजू सैमसन
आईपीएल में डेथ ओवर्स में सर्वोच्च स्कोर
71 – डीकॉक बनाम केकेआर,2022
68 – रसेल बनाम सीएसके,2018
67 – पंत बनाम एसआरएच,2018
65 – एबीडी बनाम केकेआर,2020
62 – पंत बनाम एमआई,2019
62 – राहुल बनाम आरसीबी,2020
62 – रसेल बनाम एसआरएच,2024
61 – मिलर बनाम एसआरएच,2015
61 – जडेजा बनाम आरसीबी,2021
60 – विजय शंकर बनाम केकेआर, 2023
आईपीएल में 250+ स्ट्राइक रेट के साथ सर्वाधिक 50+ स्कोर
4 – पोलार्ड
2 – मिलर
2 – डिविलियर्स
2 – युसूफ
2 – नरेन
2- ईशान
2 – हार्दिक
2 – रसेल
1 – धोनी