इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में आलोचनाओं से घिरे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार आंद्रे रसेल ने रविवार (4 मई) को मैच विजयी पारी खेली। इस पारी के बाद यह खुलासा हुआ कि दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की तरह रसेल भी 40 साल से ज्यादा की उम्र के बाद खेलते जारी रखना चाहते हैं। रसेल के साथी वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि अनुभवी ऑलराउंडर छह साल और आईपीएल में खेलना चाहते हैं।
हाल में 37 साल के हुए आंद्रे रसेल इस सत्र में अपनी खराब फॉर्म के कारण आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे, जिन्हें मेगा ऑक्शन से पहले गत चैंपियन ने उन्हें तीन साल के लिए 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। सात पारियों में 10.28 के औसत से सिर्फ 72 रन बनाने के बाद टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे थे।
रसेल ने 25 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए
राजस्थान के खिलाफ रविवार को जमैका के इस खिलाड़ी ने 25 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाकर सभी को चुप कर दिया। इस पारी की मदद से केकेआर को ईडन गार्डन में जीत के लिए जरूरी मुकाबले में चार विकेट पर 206 रन का स्कोर बनाया। मेजबान टीम ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।
आईपीएल के दो-तीन और साइकल खेलना चाहते हैं रसेल
वरुण चक्रवर्ती ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में रसेल के बारे में कहा, ‘‘ जहां तक मैंने उनसे बात की है वह अभी भी आईपीएल के दो-तीन साइकल खेलना चाहते हैं, जो कि आसानी से छह साल और होते हैं। वह फिट हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी उम्र कितनी है।’’ मेगा ऑक्शन के बीच एक साइकल में तीन सत्र होते हैं। आंद्रे रसेल ने 22 गेंदों पर लगाया अर्धशतक; कोलकाता में ऐसा करने वाले IPL इतिहास के तीसरे बैटर बने