KKR vs PBKS: आईपीएल 2025 का 44वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे के बीच श्रेष्ठता की जंग होगी। अंकतालिका में अभी पंजाब की स्थिति केकेआर के मुकाबले ज्यादा अच्छी है। पंजाब 10 अंक के साथ जहां 5वें नंबर पर है तो वहीं केकेआर के 6 अंक हैं और ये टीम 7वें स्थान पर है। अंकतालिका में अपनी स्थिति मजूबत करने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है, लेकिन इस मैच में किसे जीत मिलेगी ये बड़ा सवाल है।

टॉस की होगी अहम भूमिका

कोलकाता और पंजाब के बीच होने वाले मैच में सबसे बड़ी भूमिका जो निभाने जा रहा है वो टॉस है। आईपीएल के पिछले कई मैचों में हमने देखा है कि टॉस टीम की जीत-हार में बड़ी भूमिका निभा रहा है और यहां भी कुछ ऐसा ही है। ईडन गार्डन में आम तौर पर टीमें पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनती हैं, लेकिन इस सीजन में जिस तरह के मैच हुए हैं उसे देखते हुए यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का फैसला कर सकती है। इस सीजन में पिछले 3 मैचों में दूसरे नंबर पर बैटिंग करने वाली टीमों को ही जीत मिली है। यहां कि पिच पहली पारी में बैटिंग के लिए अच्छी दिख रही थी, लेकिन मैच के दूसरे हाफ में गेंदबाजों ने ज्यादा प्रभाव डाला।

इस मैच में अगर केकेआर पहले बैटिंग करता है तो उसके पास बड़ा स्कोर बनाने का मौका होगा क्योंकि इस टीम में अच्छे हिटर हैं। हालांकि उनके स्कोर को डिफेंड करने की संभावना इस बात पर निर्भर करेगी कि उनके स्पिनरों को पिच से कितनी मदद मिलती है। अगर स्पिनरों को पिच का साथ मिलता है तो केकेआर को पास जीतने की संभावना ज्यादा होगी। वहीं पंजाब किंग्स अगर पहले बैटिंग करता है तो इस टीम की बैटिंग लाइनअप भी मजबूत है और वो बड़ा स्कोर कर सकते हैं। उनके गेंदबाजों ने केकेआर के खिलाफ 111 रन को डिफेंड किया था और वो फिर से मौका का फायदा उठा सकते हैं। इस मैच में जीत की संभावना की बात करें तो दोनों के पास बराबर का मौका है।

इस सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला जा चुका है जिसमें पंजाब ने केकेआर को हराया था। उस मैच में पंजाब की टीम 111 रन पर आउट हो गई थी और फिर श्रेयस की टीम ने रहाणे की टीम को 95 रन पर समेट दिया था। केकेआर उस हार का बदला लेने को बेताब होगी। वैसे दोनों टीमें के बीच आईपीएल में अब तक 34 मैच खेले गए हैं जिसमें केकेआर को 21 मैचों में जबकि पंजाब को 13 मैचों में जीत मिली है।