IPL 2023, KKR vs PBKS Playing 11: आईपीएल में सोमवार को एक ही मुकाबला खेला जाएगा जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से होने वाला है। दोनों ही टीमें अंकतालिका में फिलहाल टॉप चार से बाहर है। ऐसे में इन दोनों के लिए ही हर मैच जीतना काफी अहम है। सोमवार को कोलकाता में जब दोनों का सामना होगा तो उनकी नजर केवल जीत पर होगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स नहीं करेगी बदलाव

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत मिली थी। ये उनकी सीजन में चौथी जीत थी। केकेआर अपने विजयी संयोजन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगा, क्योंकि पिछले मुकाबले में टीम काफी संतुलित नजर आ रही थी।

पंजाब किंग्स नैथन एलिस को देगी मौका

पंजाब किंग्स की टीम को अपने पिछले मुकाबले में हार मिली थी। टीम इस मुकाबले के लिए कागिसो रबाडा की जगह नैथन इलिस को मौका दे सकती है जो कि इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर नजर आएंगे। इसके अलावा टीम में कोई और बदलाव होने की उम्मीद कम है।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन , मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज़ , जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

ड्रीम XI

कीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज, जितेश शर्मा

बल्लेबाज- शिखर धवन, जेसन रॉय (कप्तान), लॉयम लिविंग्स्टन, शाहरुख खान
गेंदबाज- वरूण चक्रवर्ती, सुनील नरेन

ऑलराउंडर्स- वेंकटेश अय्यर, सिकंदर रजा, सैम करन (उप-कप्तान)