इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स (PBKS) ने शनिवार (26 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा किया। ओपनर प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने अर्धशतक जड़ा। पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बनाए। इसके बाद भी भारत और कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने भविष्यवाणी कर दी है कि पंजाब किंग्स चैंपियन नहीं बनेगी।

मनोज तिवारी ने यह भविष्यवाणी भारतीय बल्लेबाजों के बजाय विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाने के कारण की है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद आउट ऑफ फॉर्म ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए। उन्होंने 7 रन बनाए। मैक्सवेल के आउट होने के बाद मार्को यानसेन को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया गया। यानसेन आउट हुए तो जोश इंग्लिस क्रीज पर उतरे। नेहल वढेरा और शशांक सिंह जैसे बल्लेबाज डगआउट में बैठे रह गए।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Chennai Super Kings 
154 (19.5)

vs

Sunrisers Hyderabad  
155/5 (18.4)

Match Ended ( Day – Match 43 )
Sunrisers Hyderabad beat Chennai Super Kings by 5 wickets

मनोज तिवारी क्या बोले

मनोज तिवारी ने कहा, “मेरी लगता है कि पंजाब की टीम इस सीजन में आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी क्योंकि आज जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैंने देखा कि कोच ने भारतीय इनफॉर्म बल्लेबाजों नेहल वढेरा और शशांक सिंह को नहीं भेजा। उन्होंने अपने विदेशी खिलाड़ियों पर भरोसा किया, लेकिन वे इस पर खरा नहीं उतर पाए और निचले क्रम में भारतीय खिलाड़ियों पर उनका भरोसा कम दिखा। अगर वे इसी तरह से आगे बढ़ते रहे तो शीर्ष दो में जगह बनाने के बावजूद खिताब उनसे दूर रह जाएंगे।”

पंजाब ने 16-20 ओवर में 2 विकेट पर केवल 40 रन बनाए

प्रियांश आर्या 35 गेंद पर 69 और प्रभसिमरन सिंह 49 गेंद पर 83 रन की पारी के दमपर एक समय ऐसा लग रहा था कि पंजाब किंग्स कम से कम 220 रन बनाएगी। लेकिन पंजाब किंग्स अंत के ओवरों में कुछ खास नहीं कर पाई। पंजाब ने 16-20 ओवर में 2 विकेट पर केवल 40 रन बनाए। पावरप्ले में 56 और 7 से 15 ओवर में 2 विकेट पर 105 रन बनाए।