Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 53वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया। पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 180 रन का लक्ष्य दिया। 20वें ओवर में शाहरुख खान ने 21 रन ठोके। कप्तान शिखर धवन ने सबसे अधिक 57 रन की पारी खेली। आखिर में शाहरुख ने 8 गेंदों में 21 रन की पारी खेली। केकेआर की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। 2 विकेट हर्षित राणा को मिले।

इस मैच में केकेआर को जीत के लिए 181 रन का लक्ष्य मिला था और इस टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाकर मैच को 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच में जीत के साथ केकेआर के अब 10 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में 5वें नंबर पर आ गई है तो वहीं पंजाब किंग्स के भी 10 अंक हैं और ये टीम सातवें नंबर पर आ गई है। मैच के बाद ट्विटर पर रिंकू सिंह को लेकर मीम्स और ट्वीट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा- एक दो तीन चार, रिंकू सिंह बार-बार तो किसी ने लिखा रिंकू सिंह फ्यूचर हैं, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Match Ended

Indian Premier League, 2023

Kolkata Knight Riders 
182/5 (20.0)

vs

Punjab Kings  
179/7 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 53 )
Kolkata Knight Riders beat Punjab Kings by 5 wickets

Live Updates

IPL 2023,Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings

23:25 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: केकेआर को 5 विकेट से मिली जीत

केकेआर को इस मैच में जीत के लिए एक गेंद पर 2 रन की जरूरत थी और रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। रिंकू सिंह इस मैच में 10 गेंदों पर 21 रन की नाबाद पारी खेली।

23:21 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: आंद्रे रसेल आउट हुए

केकेआर के बल्लेबाज आंद्रे रसेल अहम मौके पर 42 रन बनाकर रन आउट हो गए। अब जीत के लिए एक गेंद पर 2 रन बनाने हैं। क्रीज पर रिंकू सिंह हैं।

23:13 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: केकेआर को जीत के लिए 9 गेंदों पर 13 रन की जरूरत

आंद्रे रसेल ने 19वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर मैच को बदल दिया है। अब केकेआर को 9 गेंदों पर जीत के लिए 13 रन की जरूरत है। क्रीज पर रसेल के साथ रिंकू सिंह मौजूद हैं।

22:55 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: नितीश राणा अर्धशतक लगाकर हुए आउट

नितीश राणा ने 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगली ही गेंद पर वो राहुल चाहर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए।

22:49 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: केकेआर का तीसरा विकेट गिरा

केकेआर का तीसरा विकेट वेंकटेश अय्यर के रूप में गिरा और उन्हें राहुल चाहर ने 11 रन पर आउट कर दिया। अब क्रीज पर कप्तान नितीश राणा के साथ आंद्रे रसेल मौजूद हैं। केकेआर ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं।

22:35 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: 10 ओवर का खेल समाप्त

दूसरी पारी में 10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और केकेआर की टीम ने 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। कप्तान नितीश राणा 15 रन बनाकर जबकि अय्यर 6 रन बनाकर नाबाद हैं।

22:18 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: जेसन रॉय आउट हुए

केकेआर को दूसरा झटका हरप्रीत बरार ने दिया और उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय को 38 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। अब बल्लेबाजी के लिए वेंकटेश अय्यर क्रीज पर आए हैं।

22:13 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: केकेआर का स्कोर 50 के पार

केकेआर की पारी के 6 ओवर का मैच खत्म हो चुका है और इस टीम ने एक विकेट पर 52 रन बना लिए हैं। जेसन रॉय इस समय 29 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि राणा 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

22:06 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: कोलकाता का पहला विकेट गिरा

केकेआर का पहला विकेट ओपनर गुरबाज के रूप में गिरा जिन्हें नाथन एलिस ने 15 रन पर बोल्ड कर दिया। गुरबाज के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान नितीश राणा आए हैं।

21:56 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: कोलकाता की सधी शुरुआत

केकेआर की टीम ने पंजाब के खिलाफ बेहद सधी शुरुआत की है और 3 ओवर का मैच खत्म होने के बाद इस टीम ने 20 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय गुरबाज और जेसन रॉय मौजूद हैं।

21:26 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: पंजाब ने केकेआर को दिया 180 का लक्ष्य

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 180 रन का लक्ष्य दिया है। 20वें ओवर में शाहरुख खान ने 21 रन ठोक दिए। शाहरुख ने हर्षित राणा के ओवर में दो चौके और दो छक्के लगाए। हर्षित ने 3 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट हासिल किए।

21:10 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: सैम करन 4 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स को सैम करन के रूप में सातवां झटका लगा है। सैम करन 4 रन बनाकर आउट हुए। सुयश शर्मा ने उनका विकेट लिया है। पंजाब किंग्स का स्कोर 18 ओवर के बाद 143/7 है। क्रीज पर शाहरुख खान और हरप्रीत बराड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं।

20:53 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: पचासा ठोक धवन लौटे पवेलियन

15 ओवर का खेल हो चुका है। पंजाब किंग्स का स्कोर 5 विकेट पर 124 रन है। सैम करन के 5 गेंद में 3 रन और ऋषि धवन के 2 गेंद में 5 रन हैं। इससे पहले शिखर धवन 15वें ओवर की चौथी गेंद पर 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें नितीश राणा ने वैभव अरोड़ा के हाथों कैच कराया। शिखर धवन ने अपनी 47 गेंद की पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया। आउट होने से पहले धवन ने सैम करन के साथ 13 गेंद में 13 रन की साझेदारी की थी। धवन की जगह ऋषि धवन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

20:43 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: जितेश शर्मा के रूप में पंजाब को लगा चौथा झटका

केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पंजाब किंग्स को चौथा झटका दे दिया है। जितेश शर्मा 21 रन की पारी खेलकर उनका शिकार बने हैं। वरुण ने जितेश और धवन की साझेदारी को भी तोड़ा है। 12.3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 106/3 है। जितेश के आउट होने के बाद सैम करन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

20:33 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: धवन और जितेश के बीच साझेदारी पनपी

पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद जितेश शर्मा और शिखर धवन के बीच एक साझेदारी पनपी है। 10 ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर 82/3 है। धवन 33 और जितेश शर्मा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।

20:13 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: पावरप्ले में पंजाब ने गंवाए तीन विकेट

पंजाब किंग्स ने पावरप्ले में तीन बहुमूल्य विकेट गंवाकर 58 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए हैं। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। केकेआर की तरफ हर्षित राणा ने 2 और वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट लिया।

20:07 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: पंजाब को लगा तीसरा झटका

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली पंजाब किंग्स को पावरप्ले में तीसरा झटका लग गया है। लियाम लिविंगस्टोन 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने उनका विकेट लिया। लिविंगस्टोन के आउट होने के बाद जितेश शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

19:52 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: पंजाब को लगा दूसरा झटका

कोलकाता नाइट राइडर्स के हर्षित राणा ने पंजाब को दूसरा झटका दे दिया है। प्रभसिमरन सिंह के बाद हर्षित ने राजपक्षे को भी पवेलियन भेजने का काम किया। राजपक्षे खाता तक नहीं खोल पाए। 29 के स्कोर पर पंजाब को दूसरा झटका लगा। क्रीज पर अब लिविंगस्टोन बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 32/2 है।

19:43 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: पंजाब को दूसरे ओवर में लगा पहला झटका

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली पंजाब किंग्स को मैच के दूसरे ओवर में पहला झटका लग गया है। प्रभसिमरन सिंह 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं। हर्षिण राणा ने यह विकेट लिया है। प्रभसिमरन के आउट होने के बाद क्रीज पर भानुका राजपक्षे आए हैं। 2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 21/1 है।

19:34 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: पंजाब की बल्लेबाजी शुरू

टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला करने वाली पंजाब किंग्स की पारी का आगाज हो गया है। प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन ने पहले ही ओवर में 12 रन ठोक दिए हैं।

19:08 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: केकेआर की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।

19:07 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: पंजाब की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (c), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (w), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

19:03 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: पंजाब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। केकेआर को प्लेऑफ में जाने के लिए आज जीतना बहुत जरूरी है।

18:29 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

इम्पैक्ट प्लेयर: नाथन एलिस

18:27 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS Live: केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन

केकेआर: रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा/अनुकुल रॉय

18:26 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS: कोलकाता की यह है पूरी टीम

कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह और आर्या देसाई।

18:12 (IST) 8 May 2023
KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स की यह है पूरी टीम

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह बराड़, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह।

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जीत जरूरी है। केकेआर अगर आज का मैच हार जाती है तो उसका आगे जाना बहुत मुश्किल हो जाेगा। केकेआर दो बार की आईपीएल चैंपियन है तो वहीं पंजाब ने अभी तक एक भी बार खिताब नहीं जीता है। ओवरऑल हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें 31 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें को कोलकाता 20 और पंजाब को 11 बार जीत मिली है। कोलकाता को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में 4 जीत और 6 में हार मिली है। टीम के पास केवल आठ पॉइंट्स हैं। वहीं पंजाब किंग्स ने अभी तक सीजन के 10 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में उसे हार मिली है और उसके 10 पॉइंट्स हैं।