इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को डबल हेडर का दिन है। दिन का पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।दोनों टीम के अब तक दो-दो जीत से चार-चार अंक हैं। यह दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन में आमने-सामने होंगी।
ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट
यह मुकाबला नई पिच पर खेला जा रहा है, लेकिन सतह पर हरियाली का कोई रंग नहीं है। इस सीजन में एलएसजी के लिए खेल रहे बंगाल के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद का मानना है कि धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिलेगी। चाहे पर्याप्त टर्न हो या न हो, उन्हें उम्मीद है कि गेंद सतह पर थोड़ी टिकेगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है। यहां टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
ईडन गार्डन के रिकॉर्ड
इस मैदान पर अब तक 95 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 39 और चेज करने वाली टीम 56 मैच जीते हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर पंजाब किंग्स ने केकेआऱ के खिलाफ बनाया था। उन्होंने 2024 में 262/2 का स्कोर खड़ा किया था। वहीं यहां सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड आऱसीबी के नाम है। आरसीबी यहां 49 रन पर ऑलआउट हो गई जो कि लीग का ही सबसे छोटा स्कोर है। यहां खेले गए पिछले मुकाबले में केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 200 का आंकड़ा पार किया था।
केकेआर और आरसीबी के हेड टू हेड रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां केकेआर का का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 34 मैच खेले गए हैं। इस दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 मुकाबले जीते हैं। साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 मैच पर कब्जा जमाया है।
कोलकाता की मौसम रिपोर्ट
कोलकाता में मंगलवार को बारिश की संभावना नहीं है। यहां दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री है वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है। दिन में बारिश की संभावना केवल तीन प्रतिशत है। हालांकि यहां खिलाड़ी ह्यूमिडिटी से परेशान हो सकते हैं क्योंकि उसका प्रतिशत 71 होगा।