KKR vs LSG IPL 2024: आईपीएल 2024 में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स अपने घर पर दूसरा मैच खेलेगी जिसमें उसका सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। केकेआर की टीम ने तीन मैच जीतकर शुरुआत की लेकिन फिर उसे हार मिली। वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। गौतम गंभीर के आने से टीम में बदलाव नजर आ रहे हैं। लखनऊ को भी पिछले मैच में हार मिली है।

पिच का मिजाज

इडन गार्डन के मैदान पर अब तक एक ही मैच खेला गया है। उस मैच में केकेआर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ था जहां दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए थे। इस मैदान पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है। दिन का मैच होने के कारण ओस का असर नहीं होगा। टीमें यहां चेज करना पसंद करती हैं। आईपीएल के मैच ईडन गार्डन में कुल 88 खेले गए है, जिसमें से 49 मैच मेजबान टीम ने जीते, जबकि मेहमान टीम को 37 मैच में जीत मिली।

इडन गार्डन पर पिछली बार जब दोनों टीमों को सामना हुआ था परिणाण आखिरी गेंद पर निकला था। लखनऊ ने वह मैच एक रन से जीता था। लखनऊ ने यहां आरसीबी के खिलाफ 2022 में एलिमिनेटर मैच भी खेला है।

केकेआर और एलएसजी का हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मैच खेले गए हैं। यहां पर लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी नजर आता है। उन्होंने तीनों मैच अपने नाम किए हैं। केकेआर के खिलाफ एलएसजी का सर्वोच्च स्कोर 208 है। वहीं केकेआर का सर्वोच्च स्कोर 210 है।

कोलकाता के मौसम का हाल

14 अप्रैल को कोलकाता में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। फैंस को मैच का पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। दर्शक और खिलाड़ियों को गर्मी के कारण जरूर मुश्किल हो सकती है। दिन का तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। मैच के दौरान बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।