इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)में सोमवार (21 अप्रैल)को गुजरात टाइटंस (GT) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 39 से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बना सकी। कोलकाता की टीम बल्लेबाजी के दौरान जूझती दिखी। ऐसे में एक्स पर गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स का मजाक उड़ाया।
सांस लेता हूं, विकेट गिर जाता है
आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह और मोईन अली 4 गेंद के अंदर आउट हो गए। इसके बाद गुजरात टाइटंस ने एक्स पर लिखा, “सांस लेता हूं, विकेट गिर जाता है।” रसेल ने 15 गेंद पर 21, रमनदीप सिंह ने 1 और मोईन अली खाता भी नहीं खोल पाए। रसेल को राशिद खान ने आउट किया। रमनदीप और मोईन को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया।
शुभमन गिल ने 90 रन की बेहतरीन पारी खेली
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 90 रन की बेहतरीन पारी खेली। साई सुदर्शन ने 52 रन बनाए। जोस बटलर ने 41 रन बनाए। शाहरुख खान ने 11 रन बनाए। राहुल तेवतिया खाता भी नहीं खोल पाए।
अजिंक्य रहाणे ने 36 गेंद पर 50 रन की पारी खेली
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अजिंक्य रहाणे ने 36 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज नहीं चला। उनकी टीम स्पिन के आगे जूझती दिखी। वेंकटेश अय्यर ने 14, रिंकू सिंह ने 17, आंद्र रसेल ने 21 रन बनाए। अंगकृष रघुवंशी ने अंत में 13 गेंद पर 27 रन ठोके। गुजरात 8 मैच में 6 जीत और 12 अंक के साथ तालिक में शीर्ष पर पहुंची। कोलकाता नाइट राइडर्स के 8 मैच में 6 अंक हैं। वह 7वें नंबर पर है। शुभमन गिल शादी करने जा रहे हैं? KKR के खिलाफ टॉस के बाद GT के कप्तान से हुआ यह सवाल