कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शुक्रवार को एक अहम मुकाबला खेला जाना है। ईडन गार्डन्स पर होने वाले इस मैच में केकेआर की टीम दिल्ली से अपना हिसाब बराबर करने उतरेगी। वहीं पिछले मैच में जीत हासिल कर चुकी दिल्ली की कोशिश जीत की लय को बरकरार रखने की होगी।

केकेआर के विस्फोटक आंद्रे रसेल की लंबे शॉट खेलने की काबिलियत और कैगिसो रबाडा की सटीक यार्कर एक बार फिर इस मैच का मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। इन दोनों टीमों के बीच सीजन का पहला मुकाबला सुरओवर तक गया, जिसे बाद में दिल्ली की टीम जीतने में सफल रही।

KKR vs DC Live Score – यहां देखें मैच का लाइव स्कोर

प्लेइंग इलेवन:

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, केमो पॉल, कगीसो रबाडा, इशांत शर्मा।

KKR vs DC Live Score – यहां देखें मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): जो डेनली, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रिस कृष्णा।

[live_score_card league=”ipl” gamecode=”190266″ ]

Live Blog

19:48 (IST)12 Apr 2019

deleting_message

19:48 (IST)12 Apr 2019
कोलकाता की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव

कोलकाता की टीम ने आज के मैच में 3 बदलाव किए हैं। इनमें लॉकी फर्ग्यूसन, कार्लोस ब्रैथवेट और जो डेनली शामिल हैं।

19:40 (IST)12 Apr 2019
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, केमो पॉल, कगीसो रबाडा, इशांत शर्मा।

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): जो डेनली, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रिस कृष्णा।

19:33 (IST)12 Apr 2019
कोलकाता करेगा पहले बल्लेबाजी

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।

19:23 (IST)12 Apr 2019
क्रिस के पास होगा रिकॉर्ड बनाने का मौका

कोलकाता के क्रिस लिन के पास इस मैच में एक शानदार रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अगर क्रिस इस मैच में 1 रन बना देते हैं तो वह केकेआर की ओर से 1000 रन पूरे कर लेंगे।

19:07 (IST)12 Apr 2019
कांटे की टक्कर

इस सीजन कोलकाता ने अपने घरेलू मैदान खेले दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं दिल्ली ने अपने घर से बाहर 3 में से 2 मैच जीते हैं। ऐसे में ये मुकाबला कांटे की टक्कर माना जा रहा है।

18:55 (IST)12 Apr 2019
मिलेगा घरेलू दर्शकों का फायदा

आज के मैच में मेजबान कोलकाता का पलड़ा ज्यादा भारी दिखाई दे रहा है। कोलकाता को अपने मैदान पर घरेलू दर्शकों का  समर्थन मिलने की संभावना है।

18:24 (IST)12 Apr 2019
रसेल की भूमिका अहम

इस मैच में केकेआर के ऑलराउंडर आंदे रसेल अपने खेल से बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं। रसेल ने इस सीजन 6 मैचों की 5 पारियों में 128.50 की औसत और 212.39 स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं। दिलचस्प बात ये है कि इनमें से 150 रन उन्होंने केवल छक्कों से बनाए हैं।

17:49 (IST)12 Apr 2019
पिछले मैच में दिल्ली ने सुपर ओवर में मारी थी बाजी

केकेआर और दिल्ली के बीच पिछला मैच फिरोजशाह कोटला में मैच खेला गया था। तब मैच  फैसला सुपर ओवर में हुआ था। दिल्ली की जीत में कगीसो रबाडा ने अहम भूमिका निभाई थी।

17:10 (IST)12 Apr 2019
रबाडा से रहना होगा बचके

कोलकाता के लिए दिल्ली के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा खतरनाक साबित हो सकते है। रबाडा इस सीजन 11 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 11 में से 8 विकेट 16-20 यानी डेथ ओवर्स में निकाले हैं।

16:34 (IST)12 Apr 2019
ईडन गार्डन्स में ये है रिकॉर्ड

कोलकाता के घरेलू मैदान की बात करे तो ईडन गार्डन्स में दोनों के बीच खेले गए 8 मुकाबलों में कोलकाता ने 7 में जीत दर्ज की है और दिल्ली सिर्फ 1 बार जीतने में कामयाब रहा है।

16:12 (IST)12 Apr 2019
हेड टू हेड रिकॉर्ड

कोलकाता और दिल्ली के बीच आईपीएल में अब तक कुल 22 मैच खेले गए हैं जिसमें से 13बार कोलकाता ने बाजी मारी है जबकि 9 में दिल्ली को जीत मिली है। 

15:48 (IST)12 Apr 2019
जीत हासिल करना चाहेगी दिल्ली

कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद दिल्ली रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दिल्ली इन दोनों ही मुकाबलों को जीतना चाहेगी।

15:20 (IST)12 Apr 2019
दिल्ली के पास बेहतर गेंदबाज

दिल्ली कैपिटल्स के पास विश्वस्तरीय तेज गेंदबाज हैं और कैब के कुछ लोगों का मानना है कि गांगुली पिच के बारे में अपनी राय रख सकते हैं जो कि तेज गेंदबाजों के अनुकूल हो।

14:47 (IST)12 Apr 2019
अहम साबित हो सकती है पिच

केकेआर के प्रशंसक रसेल से एक और धमाकेदार पारी की उम्मीद कर रहे होंगे लेकिन पिच भी मैच में अहम भूमिका निभा सकती है। इस पिच पर बड़े स्कोर बनाने में अभी तक टीमें सफल नहीं रही है। 

14:34 (IST)12 Apr 2019
दिल्ली के लिए जीत जरूरी

दिल्ली के अभी छह मैचों में छह अंक हैं। दिल्ली के लिए आज का मुकाबाला बेहद अहम होगा। अय्यर की कप्तानी में टीम केकेआर के खिलाफ जीत हासिल कर दो अंक और बटोरना चाहेगी।

13:49 (IST)12 Apr 2019
हार का बदला लेना चाहेगी केकेआर

केकेआर अब उस हार का बदला चुकता करने के लिये आतुर है जबकि दिल्ली फिर से जीत दर्ज करके शीर्ष पांच में जगह बनाने की कोशिश करेगा।

13:27 (IST)12 Apr 2019
सुपर ओवर में रोमांचक रहा था मुकाबला

रबाडा को सुपर ओवर में 11 रन बचाने थे। रसेल ने उनकी पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन रबाडा ने अपनी सटीक यार्कर पर उन्हें बोल्ड कर दिया जिसे गांगुली ने ‘टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गेंद करार दिया था।

12:57 (IST)12 Apr 2019
रबाडा से बदला लेना चाहेंगे रसेल

केकेआर को इस सत्र में अपनी पहली हार दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली थी। दिल्ली ने सुपरओवर में जीत दर्ज की थी तथा रसेल के खिलाफ जंग में रबाडा ने बाजी मारी थी।

12:27 (IST)12 Apr 2019
रसेल को रोकने की चुनौती

इस सीजन आंद्रे रसेल ने 150 रन केवल छक्कों से बनाये हैं। उनका औसत 128.50 और स्ट्राइक रेट 212.39 है। इससे विरोधी टीमों को समझ में नहीं आ रहा है कि उन्हें कैसे रोका जाए। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले मैच में उनके खिलाफ स्पिनरों का प्रभावी उपयोग किया।

12:05 (IST)12 Apr 2019
KKR के मेहमान होंगे गांगुली

गांगुली अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर मेहमान होंगे क्योंकि अभी वह दिल्ली टीम के सलाहकार है जिसके कारण उन पर हितों के टकराव के आरोप भी लगे।

11:34 (IST)12 Apr 2019
गांगुली पर भी रहेगी नजरें

केकेआर और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी इस मैच के दौरान आकर्षण का केंद्र होंगे। यह देखने में सभी की दिलचस्पी रहेगी कि बंगाल क्रिकेट संघ का अध्यक्ष मैच के दौरान कहां बैठता है।

11:05 (IST)12 Apr 2019
फिर होगी आंद्रे रसेल पर नजरें

आईपीएल तालिका में छह मैचों में आठ अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज केकेआर की तरफ से अभी तक का सत्र रसेल के नाम रहा है जिन्होंने पांच पारियों में 257 रन बनाये हैं।