IPL 2018 Live Score, KKR vs CSK Playing 11: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीमें आ (तीन मई) आमने-सामने होंगी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का यह 33वां मैच होगा, जो कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। मैच शाम आठ बजे शुरू होगा। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इसमें दिनेश कार्तिक की केकेआर को कांटे की टक्कर देते नजर आएंगे। आपको बता दें कि सीएसके इस वक्त अपने शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। पहले बल्लेबाजी करना हो या टारगेट का पीछा करना, उसके लिए इस वक्त सब एक जैसा ही नजर आ रहा है।
IPL 2018, KKR vs CSK Live Cricket Score Updates:
दो साल बाद वापसी करने वाली चेन्नई की टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे बाकी टीमों के लिए वह अभी तक की सबसे बड़ी बाधा साबित हुई है। महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने इस सीजन में कई रोमांचक मैचों में शानदार जीत दर्ज की है और उसके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि कप्तान धौनी बल्ले से अपने पुराने रंग में आ गए हैं। उन्होंने 71.50 की औसत से कुल 286 रन बनाए हैं।
(यहां देखें KKR vs CSK मैच का फुल स्कोरकार्ड)
[matchcode-to-post id=”krck05032018186203″]