राजस्थान रॉयल्स और किंग्स-11 पंजाब आज (आठ मई) शाम आमने-सामने होंगी। यह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 का 40वां मैच होगा, जो जयपुर में खेला जाएगा। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर में दो दिन दोनों टीमों की टक्कर हुई थी। राजस्थान को पंजाब ने उस मैच में छह विकेट से हरा दिया था। ऐसे में अजिंक्या रहाणे के नेतृत्व में राजस्थान की टीम पंजाब से पिछले मैच का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगी।
राजस्थान ने अभी तक कुल नौ मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह सिर्फ तीन में ही जीत हासिल कर सकी है। ऐसे में प्वाइंट टेबल में टीम सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है। टीम का नेट रन रेट -0.726 है।
अंक तालिका में अंतिम स्थान पर काबिज राजस्थान रायल्स को प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत है और टीम घरेलू मैदान किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ करो या मरो मैच में इसी उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेगी। लगातार तीन हार ने रायल्स की कमजोरियों को उजागर कर दिया है जिन्हें खेल के हर विभाग में सुधार करने की जरूरत है।
[matchcode-to-post id=”rrkp05082018186210″]
राजस्थान की मुख्य चिंता श्रेयस गोपाल और कृष्णाप्पा गौतम की स्पिन जोड़ी की खराब फॉर्म रही है। गोपाल ने छह विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं गौतम ने सात विकेट लिए हैं।
गेंदबाजों में राजस्थान के जोफ्रा आर्चर ने अपनी तेजी और सटीक लाइन-लैंथ से खासा प्रभावित किया है। वहीं इस आईपीएल में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी जयदेव उनादकट भी विकेट निकालने में सफल नहीं रहे हैं।
पंजाब की टीम क्रिस गेल और केएल राहुल के बीच अच्छी साझेदारी पर निर्भर रहती है , हालांकि मयंक अग्रवाल , करुण नायर और मार्कस स्टोइनिस भी अच्छा योगदान देने में सक्षम है। उनकी गेंदबाजी में विविधता है जिसमें अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के साथ अफगानिस्तान के युवा मुजीब उर रहमान को समझने में विपक्षी टीम को परेशानी हो रही है।
आईपीएल की शुरुआती सत्र की विजेता टीम के लिए गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण प्रतिबंध झेल रहे आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के बाहर होने के बाद कुछ भी सही नहीं चल रहा है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण टीम ऐसी स्थिति में आ गयी है जहां से उसे प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर मैच जीतना होगा और यह भी प्रार्थना करनी होगी कि दूसरे मैचों के नतीजे उसके अनुकूल रहे।
अंक तालिका में अंतिम स्थान पर काबिज राजस्थान रायल्स को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत है और टीम कल घरेलू मैदान पंजाब के खिलाफ करो या मरो मैच में इसी उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेगी। लगातार तीन हार ने रायल्स की कमजोरियों को उजागर कर दिया है जिन्हें खेल के हर विभाग में सुधार करने की जरूरत है।
नेट पर क्रिस गेल जैसे आक्रामक बल्लेबाज को गेंदबाजी करने वाले आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाइ ने कहा कि टी20 प्रारूप में गेंदबाजी करते हुए यह सर्वश्रेष्ठ है कि आप अपने अहं को एक तरफ रख दें क्योंकि इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के खिलाफ भी नियमित तौर पर बड़े शाट खेले जाते हैं। इस फॉर्मेट में आपके खिलाफ हमेशा बड़े शाट खेलने का खतरा बना रहता है।
पंजाब की बल्लेबाजी उसकी ताकत है। क्रिस गेल और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी इस सीजन में हर टीम के लिए सिरदर्द बनी हुई है। हालांकि मयंक अग्रवाल का बल्ला शांत रहा है।