आईपीएल के 13वें सीजन को लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में लग गई हैं। मार्च के आखिरी हफ्ते से शुरू होने जा रही दुनिया की सबसे चर्चित क्रिकेट लीग के लिए खिलाड़ियों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर आई है। किंग्स इलेवन पंजाब, कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) की सेंट लूसिया फ्रेंचाइजी को खरीदने की तैयारी में है। ऐसा होने पर कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद पंजाब सीपीएल टीम को खरीदने वाली दूसरी आईपीएल टीम बन जाएगी।

किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिका नेस वाडिया ने सोमवार यानी कि 17 फरवरी को पीटीआई से कहा कि हम सीपीएल का हिस्सा बनने के लिए करार पर हस्ताक्षर करने वाले हैं। हम सेंट लूसिया फ्रेंचाइजी को खरीद रहे हैं। ढांचा और कंपनी के नाम के बारे में जानकारी बीसीसीआई से स्वीकृति मिलने के बाद ही दी जाएगी। वाडिया ने कहा कि मोहित बर्मन (सह मालिक) करार पर हस्ताक्षर के लिए फिलहाल कैरेबिया में है।

इसे संभव बनाने के लिए मैं विशेष तौर पर सेंट लूसिया के प्रधानमंत्री एलेन चेस्टनेट को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम लगभग नौ महीनों से इस पर काम कर रहे थे। सेंट लूसिया जोक्स सीपीएल में हिस्सा लेने वाली छह टीमों में से एक है। टीम की अगुआई वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी करते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग की एक अन्य टीम केकेआर ने 2015 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को खरीदा था। यह सीपीएल की अब तक की सबसे सफल फ्रेंचाइजी है और तीन बार खिताब जीत चुकी है।टूर्नामेंट में सेंट लूसिया ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में किया था जब टीम चौथे स्थान पर रही थी। वर्ष 2013 में शुरू हुई सीपीएल दुनिया की स्थापित टी20 लीग में से एक है। (एजेंसी इनपुट के साथ)