वनडे विश्व कप 2023 के लिए घोषित इंग्लैंड की टीम में हैरी ब्रूक का चयन नहीं होने पर इंग्लैंड क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है। कहा यही जा रहा है कि बेन स्टोक्स के संन्यास से वापस आने की वजह से हैरी ब्रूक को विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया गया। ऐसी खबरों के बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी हैरी ब्रूक का सेलेक्शन नहीं होने पर हैरानी जाहिर की है।
मुझे विश्वास नहीं हो रहा- पीटरसन
केविन पीटरसन ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा है कि उन्हें जब यह जानकारी मिली कि हैरी ब्रूक को विश्व कप की टीम में नहीं चुना गया है तो वह स्तब्ध हो गए। उन्होंने कहा कि यह युवा खिलाड़ी हर तरह से विश्व कप की टीम में जगह डिजर्व करता था, लेकिन मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि उन्हें बाहर कर दिया गया।
क्वालिटी प्लेयर हैं ब्रूक- पीटरसन
पीटरसन ने आगे कहा कि हैरी ब्रूक एक क्वालिटी प्लेयर हैं और मैं उन्हें दो साल से क्रिकेट खेलते हुए देख रहा हूं, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे बिल्कुल विश्वास नहीं हो रहा कि वह विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं। पीटरसन ने आगे कहा कि मैंने इस बल्लेबाज को 360 पर खेलते हुए देखा है जो एक्स्ट्रा कवर और मिडविकेट पर हिट कर सकता था।
सेलेक्शन नहीं होने से खुद ब्रूक हैं खफा
विश्व कप टीम में नहीं चुने जाने पर खुद हैरी ब्रूक ने नाराजगी जताई है। द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स मैच के बाद हैरी ब्रूक ने कहा कि मेरे लिए यह निराशाजनक है, लेकिन अब मैं कुछ कर नहीं सकता। इसे भूलाकर मुझे आगे बढ़ना होगा। मैं इसके बारे में अब और नहीं सोचने की कोशिश कर रहा हूं।
हैरी ब्रूक ने आगे कहा कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट या कप्तान जोस बटलर के साथ मेरी ज्यादा बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि स्टोक्स के वापस आने से मुझे इस बार शायद मौका नहीं मिलेगा। वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, इसलिए मैं वास्तव में शिकायत नहीं कर सकता, क्या मैं कर सकता हूं?”
12 टेस्ट में ठोक चुके हैं 4 शतक
इंग्लैंड के लिए पिछले साल डेब्यू करने वाले हैरी ब्रूक ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से इंटरनेशनल क्रिकेट में नई पहचान बनाई है। हैरी ब्रूक एक साल के करियर में अभी तक 12 टेस्ट, 3 वनडे और 20 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। टेस्ट की 20 पारियों में हैरी ब्रूक ने 62.15 की औसत से 1181 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनके नाम 4 शतक भी दर्ज हैं। वनडे में उनका औसत 28.66 का तो टी20 में 26.57 का है। हैरी ब्रूक के नाम एक टेस्ट विकेट भी दर्ज है।
विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।