सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में लगातार चार मैच जीतने के बाद अब मुंबई की टीम का विजय रथ रुक गया है। सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान, आयुष म्हात्रे की मौजूदगी वाली यह टीम गुरुवार को संजू सैमसन की कप्तानी वाली केरल से हार गई। केरल के लिए केएम आसिफ ने पांच विकेट झटके। वहीं मुंबई के लिए सरफराज खान की अर्धशतकीय पारी बेकार गई।
इस मैच में जीत के साथ केरल की टीम अब एलीट ग्रुप ए की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई। वहीं शार्दुल ठाकुर की कप्तानी वाली मुंबई इस हार के बाद भी टॉप पर काबिज है। पहले खेलते हुए केरल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 178 रन बनाए थे। कप्तान संजू सैमसन ने पारी की शुरुआत करते हुए 28 गेंद पर 46 रन की पारी खेली थी।
उनके अलावा विष्णु विनोद ने नाबाद 43 रन बनाए। वहीं अंत में शराफुद्दीन की 15 गेंद पर 35 रन की पारी ने टीम का स्कोर 175 के पार पहुंचाया। वहीं जवाब में मुंबई की टीम 163 रन पर ढेर हो गई।
सरफराज खान का अर्धशतक बेकार
179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत खास नहीं रही। अभी तक टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे आयुष म्हात्रे 3 रन ही बना पाए। उसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 32 रन की पारी 18 गेंद पर खेली। वहीं तीसरे नंबर पर आए सरफराज खान ने 40 गेंद पर 52 रन और भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंद पर 32 रन की पारी खेली। निचले मध्यक्रम और लोअर ऑर्डर से कोई भी योगदान नहीं आया। कप्तान शार्दुल ठाकुर डक पर आउट हो गए। वहीं शिवम दुबे भी 11 रन ही बना पाए।
केएम आसिफ ने खोला पंजा
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू करने वाले 32 वर्षीय गेंदबाज केएम आसिफ की तरफ से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने 3.4 ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट झटके। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। उनके अलावा विग्नेश पुथुर को 2 विकेट मिले। वहीं शराफुद्दीन, एमडी निधीश और अब्दुल बाशित को 1-1 सफलता मिली।
