एशिया कप 2023 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने में नाकाम रहे युजवेंद्र चहल अब इंग्लैंड में अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं। वह काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन 2023 में केंट का हिस्सा हैं। युजवेंद्र चहल का काउंटी क्रिकेट में डेब्यू प्रभावशाली रहा। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने नॉटिंघमशायर के खिलाफ तीन विकेट चटकाए।

मौजूदा एशिया कप और आगामी विश्व कप के लिए भारतीय टीम से अनदेखी के बाद 33 साल के इस स्पिनर ने मंगलवार को कैंटरबरी (Canterbury) के सेंट लॉरेंस ग्राउंड (St Lawrence Ground) में चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन 29 ओवर में 63 रन देकर 3 विकेट चटकाए। युजवेंद्र चहल ने 10 ओवर मेडन भी फेंके।

युजवेंद्र चहल ने नॉटिंघमशायर के बल्लेबाजों मैथ्यू मोंटगोमरी, लिंडन जेम्स और कैल्विन हैरिसन को आउट किया। युजवेंद्र चहल के अलावा केंट की ओर से इंग्लैंड के एरोन निज्जर ने 32 ओवर में 67 रन देकर 4 विकेट चटकाए। एरोन निज्जर ने 11 ओवर मेडन डाले। खास यह है कि एरोन निज्जर भी भारतवंशी हैं।

चहल और निज्जर की गेंदबाजी की मदद से नॉटिंघमशायर की पूरी टीम 98.2 ओवर में 265 रन पर पवेलियन लौट गई। नॉटिंघमशायर को फॉलोऑन खेलना पड़ा। केंट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। उसने 115. 4 ओवर में 10 विकेट पर 446 रन बनाए थे। तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक नॉटिंघमशायर ने 8 विकेट पर एक विकेट पर 20 रन बना लिए थे।

जनवरी 2023 से वनडे में नहीं खेले हैं चहल

युजवेंद्र चहल ने सबसे पहले अपनी लेग स्पिन पर जेम्स को बोल्ड किया। केंट ने इसी सत्र में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ भी करार किया था। अर्शदीप सिंह ने 5 मैच में 13 विकेट चटकाए। चहल भारत की टी20 टीम के नियमित सदस्य हैं, लेकिन इस साल जनवरी से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में नहीं खेले हैं।

चहल भारतीय टीम की ओर से पिछली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खेले थे। इस लेग स्पिनर ने केंट की ओर से तीन काउंटी मुकाबले खेलने के लिए करार किया है। वह नॉटिंघमशायर और लंकाशायर के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो मुकाबले खेलने के बाद समरसेट के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलेंगे।