सानिया मिर्जा ने पति और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इसमें शोएब मलिक किसी प्लेन के अंदर सेल्फी लेते दिख रहे हैं। तस्वीर में सानिया मिर्जा और उनके बेटा इजहान मिर्जा मलिक भी दिख रहा है।

मुंबई में 15 नवंबर 1986 को जन्मीं सानिया मिर्जा ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे टू यू फ्रॉम अस (आपको हमारी तरफ से जन्मदिन मुबारक), आप इसी तरह बढ़ती उम्र के साथ और जवान दिखते रहें और मेरे साथ बाकी सबको भी कॉम्प्लेक्स देते रहें।’

भारतीय टेनिस सानिया मिर्जा की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। उनकी इस पोस्ट क्रिकेटर सुरेश रैना, जहीर खान की पत्नी और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे, रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी एंड्रिया मितू समेत बहुत से लोगों ने कमेंट्स किए हैं।

सानिया मिर्जा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन में वुमन्स डबल्स का मैच हारने के बाद अपने रिटायरमेंट प्लान का ऐलान किया था। सानिया मिर्जा ने तब कहा था, ‘यह मेरा आखिरी सीजन होगा। मुझे नहीं पता कि मैं पूरा सीजन खेल पाऊगी, लेकिन पूरा सीजन खेलना चाहती हूं।’

बता दें पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के सियालकोट में एक फरवरी 1982 को जन्में शोएब मलिक पिछले 4 दशकों (1990, 2000, 2010, 2020) में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने 14 अक्टूबर 1999 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।

उन्होंने अगस्त 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। अगस्त 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से टी20 इंटरनेशनल में कदम रखा। वह अब भी पाकिस्तान की टी20 टीम का हिस्सा हैं। साल 2021 में हुए आईसीसी टी20 विश्व कप में भी वह पाकिस्तान की ओर से खेले थे।

शोएब मलिक पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में पेशावर जाल्मी का हिस्सा हैं। वह 40 साल की उम्र में भी जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं, वह बहुत से युवा क्रिकेटर्स के मिसाल से कम नहीं है। सानिया मिर्जा ने 12 अप्रैल 2010 को शोएब मलिक से शादी की थी। सानिया ने 31 अक्टूबर 2018 को बेटे इजहान को जन्म दिया था।