आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार इस लीग की चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था और इस सीजन में धोनी ने टीम इंडिया के सीनीयर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को जो जिम्मेदारी सौंपी थी उसे उन्होंने बखूबी निभाया था। रहाणे के आईपीएल प्रदर्शन ने उनकी टेस्ट टीम में वापसी भी कराई थी और कमाल की बात ये रही कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहां बड़े-बड़े भारतीय दिग्गज कुछ खास नहीं कर पाए थे वहां रहाणे ने अपना प्रभाव छोड़ा।

रहाणे पिछले कई साल से भारत के लिए वनडे और टी20 मैच नहीं खेल रहे हैं और टेस्ट टीम में भी उनकी वापसी लगभग डेढ़ साल के बाद हुई थी, लेकिन उन्होंने इस मौके को पूरी तरह से भुनाया और अपने तरफ से भरपूर प्रदर्शन करने की कोशिश की। इस मैच में रहाणे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे। अब रहाणे की एंट्री आईपीएल 2023 में सीएसके कैंप में हुई थी और इसके पीछे टीम के कप्तान एमएस धोनी का बहुत बड़ा हाथ था जिन्होंने फ्रेंचाइजी को विश्वास दिलाया था कि रहाणे टीम के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

अब धोनी ने रहाणे को लेकर फ्रेंचाइजी से क्या कहा था इसके बारे में इस टीम के सीईओ कासी विश्वनाथ ने क्रिकइंफो से बात करते हुये बताया। कासी ने कहा कि रहाणे के बारे में धोनी ने कहा कि रहाणे के पास जो अनुभव और टैलेंट है उससे हमें फायदा होगा। हम जब भी उन्हें मौका देंगे वो अच्छा करेंगे। धोनी को रहाणे पर पूरा विश्वास था और रहाणे ने भी धोनी के उस विश्वास को कायम रखा। उन्होंने टीम के लिए इस सीजन में काफी कुछ किया और अपने प्रदर्शन को पहले रखा।

आपको बता दें कि साल 2023 में रहाणे को सीएसके टीम ने उनके बेस प्राइस 50 लाख पर खरीदा था। रहाणे को इस सीजन में धोनी ने तीसरे नंबर पर मौका दिया और उन्होंने प्रदर्शन भी किया। रहाणे ने इस टीम में सीएसके के लिए 14 मैचों की 11 पारियों में 326 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 172.49 का रहा। रहाणे ने इस सीजन में दो अर्धशतक लगाया और नाबाद 71 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।