भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने साल 2022 में एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि क्रिकेट मुझे एक और मौका दे दो। तीन साल बाद करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट के हर फॉर्मेट में बल्लेबाजी से कहर मचाया। आईपीएल 2025 में भी उन्हें देर से मौका मिला लेकिन उन्होंने इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने पहले ही मैच में उन्होंने तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी के बाद करुण की पत्नी सनाया ने 8 साल पुरानी तस्वीर शेयर की।
करुण नायर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली शानदार पारी
करुण नायर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली थी। तौर इम्पैक्ट प्लेयर मैच में उतरे करुण ने जसप्रीत बुमराह तक की पिटाई कर डाली। करुण ने अपने घरेलू क्रिकेट के फॉर्म को आईपीएल में भी जारी रहा। स्टैंड्स में उन्हें चीयर करने वाली सनाया ने आईपीएल की ही एक तस्वीर शेयर की।


इस तस्वीर में करुण नायर और सनाया साथ में नजर आ रहे थे। यह तस्वीर साल 2017 की थी। दोनों दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में थे। उस साल करुण उसी टीम का हिस्सा थे। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी अपनी एक और तस्वीर शेयर की जिसमें वह करुण नायर और उनके दो बच्चे दिल्ली कैपिटल्स की 2025 की जर्सी में दिख रहे हैं। सनाया ने इस तरह करुण नायर को खास बधाई भी देदी।
हिंदू नहीं है करुण नायर की पत्नी
करुण नायर ने साल 2019 में सनाया को शादी के लिए प्रपोज किया था जिसके बाद उनकी शादी हुई। करुण नायर हिंदू हैं जबकि उनकी पत्नी पारसी धर्म से ताल्लुक रखती हैं। करुण और सनाया की शादी पारसी और हिंदु दोनों धर्मों के रिती-रिवाज के मुताबिक हुई। सनाया ने हर मुश्किल समय में करुण का साथ दिया। करुण ने सोशल मीडिया के जरिए कई बार सनाया के लिए प्यार का इजहार किया और बताया कि किस तरह वह उनका साथ देती आ रही हैं।