सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20 का फाइनल मुकाबला आज यानी कि 1 दिसंबर को कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच खेला जाएगा। ये मैच सूरत के लालभाई कांट्रैक्टर स्टेडियम में होगा। 45 दिन के भीतर दूसरी बार ये दोनों टीमें फाइनल में अपना जलवा बिखेर रही हैं। सेमीफाइनल मैंच में दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया अब देखना होगा कि आखिर इस बार सीरीज पर कब्जा कौन जमाता है।
कर्नाटक की कमान मनीष पांडे के हाथों में है और इस टीम में केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और अभिमन्यु मिथुन जैसे खिलाड़ी हैं जो शानदार लय में दिख रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ अगर तमिलनाडु की बात करें तो दिनेश कार्तिक की कप्तानी में ये टीम दम दिखा रही है और बाबा अपराजित, अश्विन और सुंदर जैसे खिलाड़ी इसमें हैं। इस मुकाबले में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
कर्नाटकः देवदत्त पडिक्कल, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे (कप्तान), करुण नायर, रोहन कदम, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, वी. कौशिक, जगदीश सुचित, रोनित मोरे।
तमिलनाडुः हरि निशांत, शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर, दिनेश कार्तिक (कप्तान), बाबा अपराजित, विजय शंकर, रविचंद्रन अश्विन, एम सिद्धार्थ, मुरुगन अश्विन, रविंद्रनिवासन साई किशोर, टी नटराजन।

Highlights
देवदत्त पडिक्कल, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, मनीष पांडे (कप्तान), करुण नायर, रोहन कदम, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, वी. कौशिक, जगदीश सुचित, रोनित मोरे।
हरियाणा के खिलाफ केएल राहुल (31 गेंदों पर 66) और देवदत्त पडिक्कल (42 गेंदों पर 87) ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 125 रन जोड़कर कर्नाटक को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई थी। टीम को आज भी उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
तमिलनाडु ने राजस्थान के खिलाफ 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 116 रन बनाकर जीत दर्ज की। राजस्थान की तरह कर्नाटक के खिलाफ भी तमिलनाडु के गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
तमिलनाडु ने कम स्कोर वाले एक अन्य मैच में वॉशिंगटन सुंदर के बल्ले से दिखाए गए कमाल से राजस्थान को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनायी।
पिछले महीने विजय हजारे ट्रोफी फाइनल में हैट-ट्रिक लेने वाले मिथुन (39 रन देकर पांच विकेट) ने हरियाणा की पारी के आखिरी ओवर में पांच विकेट लिए।
इससे पहले विजय हजारे ट्रोफी में भी इन दोनों टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया था जिसमें कर्नाटक विजयी रहा था।
तमिलनाडु ने दूसरे सेमीफाइनल में राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और उसकी टीम को नौ विकेट पर 112 रन पर रोक दिया। तमिलनाडु की तरफ से विजय शंकर (चार ओवर में 13 रन देकर दो) सबसे सफल गेंदबाज रहे।
विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल ने शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं सैयद में भी अभी तक पडिक्कल का बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है।
सेमीफाइनल मैच में मिथुन ने आखिरी ओवर में 5 विकेट झटके थे। साथ ही उन्होंने हैट्रिक भी लगाई थी। उनसे ऐसी ही दमदार गेंदबाजी की उम्मीद होगी।
सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक के बल्लेबाज केएल राहुल ने कमाल की आतिशी बल्लेबाजी करके अपनी टीम को जीत दिलाई थी। ऐसे में फाइनल मैच में भी उनसे ऐसी ही एक आतिशी पारी की दरकार होगी।