जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 28 अप्रैल 2025 को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर करिम जन्नत ने गुजरात टाइटंस (GT) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डेब्यू किया। इसके साथ ही वह IPL में खेलने वाले 10वें अफगान क्रिकेटर बन गए। गुजरात ने इन्हें जेद्दा में हुई मेगा नीलामी के दौरान 75 लाख रुपये में खरीदा था।

राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ इस मुकाबले में करिम जन्नत को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिला है। 28 वर्षीय इस ऑलराउंडर ने 160 टी20 मैचों में 2494 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 22.67 है। गेंदबाजी में भी वह कमाल दिखा चुके हैं, जिसमें 118 विकेट उनके नाम हैं और उनकी इकॉनमी रेट 7.82 है।

जन्नत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी है। दिसंबर 2016 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने दो टेस्ट, तीन वनडे और 67 टी20 में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है।

अफगानिस्तान के अन्य IPL खिलाड़ी

करिम जन्नत से पहले नौ अन्य अफगान क्रिकेटर IPL में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। इनमें शामिल हैं।

  • राशिद खान: गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर।
  • मुजीब उर रहमान: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके।
  • फजलहक फारूकी: तेज गेंदबाज, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्रभावित किया।
  • रहमानुल्लाह गुरबाज: कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज।
  • अजमतुल्लाह उमरजई: गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके ऑलराउंडर।
  • मोहम्मद नबी: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अनुभवी ऑलराउंडर।
  • नूर अहमद: गुजरात टाइटंस के युवा स्पिनर।
  • गुलबदीन नायब: दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके।
  • नवीन-उल-हक: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज।

2018 में राजस्थान रॉयल्स ने बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर जहीर खान पाकतीन को चुना था, लेकिन चोट के कारण वह खेल नहीं सके। इसी तरह युवा स्पिनर अल्लाह गजानफर को मुंबई इंडियंस के लिए चुना गया था लेकिन L4 इंजरी के कारण वह बाहर हो गए।