करण जौहर के मशहूर टीवी शो ‘कॉफी विद करण’ में अगले रविवार को टीम इंडिया के दो क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल दिखेंगे। शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी किया गया है, जिसे खूब देखा जा रहा है। प्रोमो में करण जौहर दोनों क्रिकेटर्स से कुछ अटपटे लेकिन मजेदार सवाल पूछते हुए दिखाई देते हैं। प्रोमो में एक जगह केएल राहुल कहते हैं, ”वास्तव में कई लोग हमसे पूछ चुके हैं कि क्या हम साथ रहते हैं।” इस पर करण जौहर तपाक से पूछते हैं, ”आप एक-दूसरे को डेट कर रहे थे?” हार्दिक पांड्या कहते हैं, ”तो क्या हुआ दो अच्छे दिखने वाले लड़के साथ में हैं.. भई हम ढूढ़ने निकले हैं..कोई नहीं मिल रहा है इसलिए साथ में हैं।” प्रोमो में करण कुछ और दिलचस्प सवाल पूछते दिखाई देते हैं। वह पूछते हैं कि मैच के दौरान चीयरलीडर्स के देखकर कौन अपना ध्यान खो बैठता है? विराट कोहली और एमएस धोनी कौन सा कप्तान उन्हें पसंद है? रणबीर कपूर और रणवीर सिंह में से कौन सा एक्टर पसंद है?
विराट और धोनी वाले सवाल पर राहुल कहते हैं, ”आप हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं, हम बस टीम में आए हैं।” रणबीर कपूर और रणवीर सिंह वाले सवाल पर क्रिकेटर्स पूछते हैं.. एज एन एक्टर? इस पर करण कहते हैं, ”रियली नॉट एज यॉर बॉयफ्रेंड।” प्रोमो में दोनों क्रिकेटर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या केएल राहुल के मुकाबले कुछ ज्यादा फंकी लुक में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने यलो चश्मा भी लगाया हुआ है और गले में चेन के साथ बड़ा लॉकेट भी पहना हुआ है।
बता दें कि दोनों क्रिकेटर्स के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में शामिल हैं लेकिन दोनों के खेलने पर सस्पेंस बरकरार है। केएल राहुल को आउट ऑफ फॉर्म चलने के चलते बल्ला भांजने का मौका नहीं मिल पा रहा है और पांड्या चोट से नहीं उबर पा रहे हैं। पांड्या को एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते हुए चोट लगी थी। बता दें कि कॉफी विद करण शो में अमूमन बॉलीवुड एक्टर्स दिखाई देते हैं, अब क्रिकेटर्स को देख उनके फैंस को जरूर मजा आने वाला है।
यहां देखें प्रोमो का वीडियो-