कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी हाजिरजवाबी से अच्छे-अच्छों का मुंह बंद कर देते हैं, लेकिन उस इंसान के बारे में सोचिए जिसने उनकी ही बोलती बंद कर दी हो, वह भी शो के दौरान सभी ऑडियंस के सामने। यह कारनामा भारतीय महिला टी20 क्रिकेट टीम की कप्तान और वनडे टीम की उप कप्तान हरमनप्रीत कौर ने किया था।

शो में हरमनप्रीत के अलावा भारतीय वनडे टीम की कप्तान मिताली राज, तेज गेंदबाज झूलना गोस्वामी और आलराउंडर वेदा कृष्णमूर्ति भी मौजूद थीं। शो के दौरान कपिल ने झूलन से पूछा, ‘क्या मैच के दौरान लड़कियां स्लेजिंग करती हैं?’ इस पर झूलन ने कहा, ‘आप सुनना क्या चाहते हो?’ तभी नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘जो बोले वही कुंडी खोले। ये करती हैं पक्का।’ इस पर झूलन ने ना में सिर हिलाते हुए कहा, ‘सर हम उनमें से नहीं हैं, जो स्लेज करें। हम उनमें से हैं जो अच्छा बॉल डालकर विकेट ले।’

यह सुनते ही हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कपिल ने कहा, ‘कहने का मतलब है कि जब लड़कियां खेलती हैं तो कोई स्लेजिंग नहीं होती।’ इस पर हरमनप्रीत और वेदा एक साथ बोलीं, ‘होती है बहुत होती है।’ कपिल ने पूछा, ‘आपकी किस टीम के साथ ज्यादा होती है?’ हरमनप्रीत ने कहा, ‘एक ही टीम है जो स्लेजिंग कर सकती है। आप ही अंदाजा लगा लो।’ कपिल ने कहा, ‘आप ही बता दो। उधर से आवाज आ रही है ऑस्ट्रेलिया की।’ हरमनप्रीत ने कहा, ‘नहीं पाकिस्तान है वह टीम।’

कपिल ने झूलन की ओर मुखातिब होते हुए पूछा, ‘शादी जब आप करेंगी तो किनसे करेंगी। क्रिकेटर से करेंगी या किसी बॉलीवुड स्टार से?’ झूलन ने कहा, ‘ऐसा कुछ जरूरी नहीं है कि क्रिकेटर से ही करनी है। जो भी अच्छा लगेगा, उससे करेंगे। मम्मी-पापा भी हैं। वे भी फैसला लेंगे।’

कपिल ने कहा, ‘मुझे यह जानना था कि हमारी महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी किस प्रकार के लड़कों में इंटरेस्टेड हैं। यहां पर तो हमने देखा है कि हमारे बॉलीवुड में बहुत सारी लड़कियों होती हैं, जो क्रिकेटर्स को बहुत ज्यादा पसंद करती हैं। तो क्या हम यह समझें कि आप क्रिकेटर्स, बॉलीवुड में से किसी को चुनेंगी।’

कपिल के इस सवाल पर मिताली ने कहा, ‘मुझे बॉलीवुड स्टार से शादी करने में कोई ऐतराज नही हैं।’ कपिल ने फिर हरमनप्रीत से पूछा,  ‘आपको कौन पसंद है? किसी एक का नाम बताइए।’ हरमनप्रीत ने कहा, ‘मुझे रणवीर सिंह पसंद है।’

कपिल ने गहरी सांस लेते हुए कहा, ‘रणवीर सिंह। उनका तो…।’ इसके आगे कपिल कुछ और कहते, हरमनप्रीत ने कहा, ‘वह आपकी वाली के साथ सेट है ना।’ यह सुनते ही शो में मौजूद ऑडियंस ताली बजाने लगी। वहीं, कपिल का चेहरा देखने लायक था। वह कुछ बोल ही नहीं पाए।