द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में बॉलीवुड ही नहीं खेल जगत की भी कई सेलिब्रिटीज शिरकत कर चुकी हैं। इसमें स्विंग के किंग और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का नाम भी शामिल है। वसीम के साथ उनकी पत्नी शनायरा थॉम्पसन अकरम भी थीं। वसीम करीब 4 साल पहले कपिल के शो में गए थे।

उनके पहुंचने पर कपिल के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू ने भी उनका जबर्दस्त स्वागत किया। उन्होंने वसीम के स्वागत में शायरी पढ़ी। सिद्धू ने कहा, ‘आ लग जा गले मेरे दोस्त और मेरी दिलोजान बन जा, मैं तेरी गीता बन जाऊं और तू मेरा कुरान बन जा। आ मोहब्बत की कुछ ऐसी मिसाल कायम करें। मैं तेरा पाकिस्तान बन जाऊं और तू मेरा हिंदुस्तान बन जाऊं।’ इसके बाद सिद्धू अपनी सीट से उठे और वसीम से जाकर गले मिले।

इस दौरान वसीम ने शो में उपस्थित लोगों को बताया, ‘कपिल के इंडिया में तो फैन हैं हीं, लेकिन पाकिस्तान में भी इनको बहुत लोग पसंद करते हैं और आप लोगों को बहुत प्यार करते हैं।’ थोड़ी देर बाद वसीम की वाइफ शनायरा की एंट्री होती है। कपिल ने पूछा कि आपने जब शनायरा को किस तरह प्रपोज किया था?

इस पर वसीम अकरम ने बताया, मैंने इनको प्रपोज करने से पहले रिंग खरीदी। अब वह टाइम गया कि मां से पूछूं कि शादी करनी है, कि वह मेरा रिश्ता ले जाएं। फिर मैं घुटने के बल पर बैठा। मैंने पूछा कि विल यू मैरी मी? यह हंसने लगीं। फिर 15 मिनट बाद उठा तो घुटना दर्द कर रहा था। यह कहकर वसीम हंसने लगे।

इस पर कपिल ने उनसे फिर से प्रपोज करने को कहा। इस पर वसीम अकरम ने फिर से शनायरा को प्रपोज किया। हालांकि, इस बार उनके हाथ में रिंग की जगह गुलदस्ता था। थोड़ी देर बाद शो में सुनील ग्रोवर की एंट्री हुई। वह शो में कपिल के भाई की पत्नी (पिंकू) बनी थीं। पिंकू ने वसीम से कहा, ‘मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं। मेरे पास आपका एक फोटो भी है।’

पिंकू ने कपिल से कहा कि तुम्हारे भईया मुझे बहुत तंग करते हैं। कपिल ने कहा, ‘भाभी आप किसी दूसरे की ओर देखिए तो उनको जलन होगी, तब फिर वह आपको तंग नहीं करेंगे।’ इस पर पिंकू शनायरा के पास जाकर कहती हैं कि मुझे 10 मिनट के लिए अपने हसबैंड को उधार दे दीजिए।

वसीम शनायरा की ओर देखकर कहते हैं कि 10 मिनट के लिए मुझे मांग रही है। इस पर शनायरा ने हंसते हुए हां में सिर हिला दिया। इसके बाद वसीम अकरम शनायरा के सामने ही पिंकू के साथ डांस करने लगते हैं। हालांकि, जब दोनों ज्यादा नजदीक आने लगते हैं तभी शनायरा उठकर खड़ी हो जाती हैं और पिंकू से कहती हैं कि ऐसा नहीं चलेगा।