अभिनेता और सांसद रविकिशन ने कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में दावा किया था कि मनोज तिवारी, निरहुआ और कई अन्य भोजपुरी अभिनेताओं को उन्होंने ही क्रिकेट खेलना सिखाया था। रविकिशन ने यहां तक कहा कि इन लोगों को बैट पकड़ने तक की तमीज नहीं थी। दोनों टांगें फैलाकर बैट पकड़ते थे। उस शो में रविकिशन के साथ अभिनेता जॉन अब्राहम भी मौजूद थे।

बातचीत के दौरान कपिल ने कहा, ‘कुछ दिन पहले एक एपिसोड हम लोगों ने शूट किया था। उसमें मनोज तिवारी और निरहुआ आए थे। वे लोग आपके बारे में कुछ बताकर गए थे।’ कपिल की बात पूरी होती इससे पहले ही रवि किशन ने कहा, ‘वे लोग सांस नहीं ले सकते। उन लोगों की जिंदगी अधूरी है मेरे बगैर।’ कपिल ने कहा, ‘हम आपको वह दिखाना चाहते हैं।’ रवि किशन ने कहा, ‘हां दिखाओ। क्या बोले, बदमाश लोग क्या बोले।’

इसके बाद कपिल ने रविकिशन को अपने ही शो की वह पुरानी वीडियो क्लिप दिखाई। वीडियो क्लिप में दिनेश लाल यादव (निरहुआ) सीसीएल (सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग) और रवि किशन की कहानी सुना रहे थे। मनोज तिवारी भी रवि किशन के मजे लेते दिख रहे थे। वीडियो क्लिप देखने के बाद रवि किशन ने कहा, ‘ये हैं मनोज तिवारी जी और दूसरे दिनेश लाल यादव निरहुआ। ओके। इन लोगों को क्रिकेट मैंने सिखाया।’

उन्होंने कहा, ‘मैं मुंबई में पहले से था। ये लोग बाद में आए। अब इस शो में जब मैं नहीं हूं, तब ये यहां आकर ऐसी बात कर रहे हैं। जब मैं यहां नहीं हूं तब मैं उनका भईया हूं। इन लोगों को मुझे प्रणाम करना चाहिए था। कहना चाहिए था कि बाबा प्रणाम। समझ रहे हो। लेकिन ये यहां आकर बोल रहे हैं कि ऐसा सब।’

उन्होंने कहा, ‘पहली बात तो यह है कि मनोज को मैं गेंद दिखाता था कि देखो लेफ्ट में जा रही है बॉल। भाग पकड़। इन लोगों को बोलना पड़ा था। इन लोगों के कदम नहीं उठते थे। ये लोग ऐसे टांग फैलाकर बैट पकड़े खड़े रहते थे। बैट पकड़ने की तमीज नहीं थी। तब मैंने इन लोगों को बैट पकड़ना सिखाया। बताया कि कैसे स्टांस लेते हैं। अब समझ गए तुम, क्योंकि मैं नहीं था इस शो में तो उन लोगों ने जो मन में आया कह डाला। हम नहीं थे तो इतना बोल गए। हम रहते तो ये बोल पाते।’

हालांकि, रवि किशन ने यह जरूर स्वीकार किया कि फील्डिंग करते समय उनका ध्यान दर्शकों के ओर चला जाता है। इसके पीछे का कारण उन्होंने बताया, ‘भले ही मैं सांसद हूं, लेकिन उससे पहले एक कलाकार हूं। एक कलाकार की औकात दर्शकों के बिना कुछ भी नहीं है।’ रवि किशन ने कहा कि वह और मनोज तिवारी 10 साल पहले एक दूसरे के धुर-विरोधी हुआ करते थे, लेकिन अब एक पार्टी में हैं। अब वे अच्छे दोस्त हैं।