पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, मैच के दौरान कई ऐसे भी मौके आए, जब वह अपना आपा खो बैठ थे। पाकिस्तान के ही पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के शो में ऐसे ही उनके कई किस्से सुनाए थे। साल 1999 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (पहले फिरोज शाह कोटला स्टेडियम) में खेले गए भारत-पाकिस्तान टेस्ट मैच के दौरान का किस्सा भी बहुत मजेदार था।
शो के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, ‘मैं बहुत हंसा हूं। मैंने हंसाया भी बहुत है। लेकिन सबसे ज्यादा मैं तब हंसा था जब वसीम अकरम के साथ इंजमाम उल हक रन आउट हुआ था। अगर वह किस्सा सुनकर तुम लोटपोट नहीं हो गए तो सिद्धू मेरा नाम नहीं। वसीम तुम सुनाओ वह किस्सा।’ वसीम अकरम ने कहा, ‘इंजी 90 पर बैटिंग कर रहा था। शारजाह में भीषण गर्मी थी। आखिरी ओवर था। मैंने उससे कहा कि तू थका हुआ है। आखिरी 2-3 गेंदें रह गईं हैं। तुम गेंद पर बस बल्ला अड़ा देना मैंने भाग आना है। इंजी ने कहा ठीक है वसीम भाई।’
अकरम ने कहा, ‘कर्टली एम्ब्रोस बॉलिंग कर रहा था। एम्ब्रोस ने यॉर्कर फेंकी। वह इंजी के पैर में लगी। इंजी वहीं गिर गया, लेकिन मैं भाग पड़ा। मैं बैटिंग एंड पर पहुंच गया। इंजी बैठा हुआ था। मैंने कहा- इंजी। वह कहता है- वसीम भाई आप यहां कहां?’ वसीम अकरम के इतना कहना था कि शो में बैठी ऑडियंस ठहाका लगाकर हंसने लगी।
तभी सिद्धू ने कहा, ‘अरे आगे वसीम का जवाब भी सुन लो। जवाब मुझे याद है, उसको याद नहीं है। वसीम ने इंजी को गंदी सी गाली देते हुए कहा- मैं तूने यहां घुटना टेकने आया हूं यहां।’ वसीम अकरम ने कहा, ‘हां मैंने बोला कि मैं तुझे सजदा करने आया हूं मेरी जान। मैंने ग्लव्स उतारे और ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ गया।’ वसीम ने बताया, ‘एक और बात है। यदि उससे कोई कहता था कि उसकी वजह से रन आउट हुआ हूं मैं, तो वह नाराज हो जाता था।’
सिद्धू ने कहा, ‘इंजी तो आलू कहने पर भी नाराज हो जाता था।’ इस पर वसीम अकरम ने कहा, ‘उसकी भी एक फनी स्टोरी है। दिल्ली का टेस्ट था, जहां अनिल कुंबले ने एक पारी में 10 विकेट लिए थे। उस सीरीज में चेन्नई में हुआ पहला टेस्ट हम जीते थे। दूसरा टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण मैच था। इंजी बल्लेबाजी कर रहा था। वहां मौजूद दर्शकों ने उसे आलू-आलू कहकर चिढ़ाना शुरू कर दिया। इंजी ने थोड़ी देर तो बर्दाश्त किया, बाद में उसे गुस्सा आ गया।’
अकरम ने कहा, ‘मैं भी उसके साथ क्रीज पर था। मैंने उससे कहा, इंजी अरे तू गुस्सा क्यों कर रहा है। कहने दो इन लोगों को जो यह कह रहे हैं। इस पर वह बड़ी मासूमियत से बोला, भाई 50 हजार बंदा आपको आलू कहे तो आपको गुस्सा नहीं आएगा।’ बता दें यह वही टेस्ट मैच था, जिसमें अनिल कुंबले ने एक पारी में सभी 10 विकेट (26.3-9-74-10) लिए थे।
विश्व क्रिकेट में अब तक दो ही गेंदबाज ऐसी उपलब्धि अपने नाम कर पाए हैं। कुंबले से पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मैच में पारी के सभी 10 विकेट (51.2-23-53-10) लिए थे।


