भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा काफी सफल रहा और शुभमन गिल की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुआ। गिल कप्तान व बल्लेबाज के रूप में काफी सफल रहे और इस दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। गिल के बल्ले से 754 रन निकले, लेकिन कपिल देव की नजर में गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी इस दौरे पर भारत का रियल हीरो रहा।
कपिल देव के मुताबिक इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के रियल हीरो मोहम्मद सिराज रहे। सिराज इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा (23) विकेट लेने वाले बॉलर रहे साथ ही उन्होंने 1100 से ज्यादा गेंदें फेंकी। मिड-डे के साथ बातचीत में कपिल देव ने मोहम्मद सिराज को असली हीरो कहा क्योंकि उन्होंने जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया था। उन्होंने यहां तक कहा कि भारतीय क्रिकेट को सिराज जैसे और खिलाड़ियों की जरूरत है।
सिराज रहे भारत के रियल हीरो
कपिल देव ने कहा कि सिराज एक असली हीरो हैं। अच्छी बात यह है कि उन्होंने कुछ भी एक्सट्रा करने की कोशिश नहीं की। उन्होंने बस गेंद को सही जगह पर रखा, खासकर ऑफ स्टंप के आसपास, और सफलता उनके हाथ लगी। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में सिराज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे थे और उन्होंने यह काम बहादुरी से किया। भारतीय क्रिकेट को और सिराज की जरूरत है।
कपिल ने कहा कि 5वें टेस्ट मैच के आखिरी दिन सिराज पूरे जोश में थे और उन्होंने पूरी टीम का हौसला बढ़ाया। जेमी स्मिथ खतरनाक बल्लेबाज हैं और जब सिराज ने उन्हें आउट किया तो भारतीय टीम में आत्मविश्वास आ गया। सिराज ने चौथे दिन एक कैच छोड़ा फिर भी उन्होंने उससे उबरते हुए बेस्ट गेंदबाजी की। ये अपने आप में दुर्लभ और बेहतरीन गुण है और वो कभी भी दबाव में नहीं दिखे। इंग्लैंड को 35 रन चाहिए थे और भारत को 4 विकेट की जरूरत थी। हमने चारों विकेट लिए और हम भले ही बेहतर अंग्रेजी नहीं बोल पाते हों, लेकिन हमारी टीम ने साबित कर दिया है कि क्रिकेट मैच जीतने के लिए अंग्रेजी बोलना जरूरी नहीं है।