Kapil Dev on Indian Fast Bowlers injuries: इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) खिलाड़ियों की चोट से काफी परेशान है। खासकर तेज गेंदबाजों के चोटिल होने से। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले साल सितंबर से मैदान से दूर हैं। इससे पहले स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी लंबे समय तक चोट से जूझते रहे।

भारत को 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आज के वक्त में ज्यादा क्रिकेट हो रहा है। इसके कारण खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने तेज गेंदबाजों के चोटिल होने पर कहा कि उन्हें नेट्स पर ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करनी चाहिए। आजकल के तेज गेंदबाज नेट्स में केवल 30 गेंद करते हैं।

ज्यादा क्रिकेट होना भी चोट का कारण

भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने पर गल्फ न्यूज पर कपिल देव ने कहा, “अब साल में 10 महीने से ज्यादा खेल होता है। जितना अधिक आप खेलेंगे उतनी अधिक चोटें लगेंगी। क्रिकेट कोई साधारण खेल नहीं है। आपको एथलेटिक होना होगा। हर परिस्थिति में ढलना आसान नहीं है। इससे शरीर पर काफी असर पड़ता है और आप चोटिल होते हैं।”

तेज गेंदबाजों के चोटिल होने पर क्या बोले कपिल देव

भारतीय तेज गेंदबाजों के चोटिल होने पर कपिल देव ने कहा, “जितना अधिक आप नेट्स में गेंदबाजी करेंगे,आपकी मांसपेशियां उतनी ही अधिक विकसित होंगी। मुझे बताया गया है कि आज कल तेज गेंदबाजों को केवल 30 गेंदें करने की अनुमति है। यही कारण है। जब वे पेशेवर स्तर पर खेलने के लिए इतना तनाव लेते हैं तो शरीर पर असर पड़ता है। उन्हें किसी और चीज से ज्यादा गेंदबाजी करनी होती है। “

बेहतरीन फॉर्म में टीम इंडिया

टीम इंडिया ने साल 2023 की बेहतरीन शुरुआत की है। श्रीलंका को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया। फिर वनडे सीरीज में व्हाइटवॉश किया। न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने वनडे में 2-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है। आखिरी वनडे मैच मंगलवार को इंदौर में खेला जाएगा। टीम इंडिया कि निगाहें व्हाइटवॉश करके वनडे में नंबर-1 बनने पर होगी।