KAPIL DEV: भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने कोलकाता में एक कार्यक्रम में टीम इंडिया के खिलाड़ियों से अपना रवैया को बदलने का आग्रह किया। भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी कपिल देव (Kapil Dev) ने उन्हें सलाह दी कि वे खेल का आनंद लें। अगर वे दबाव नहीं झेल सकते तो क्रिकेट खेलना बंद कर दें। दबाव होने का रोना रोने वाले खिलाड़ियों के लिए कहा कि केले की दुकान लगाओ, अंडे बेचो। उन्होंने यह भी कहा कि एक खिलाड़ी को दबाव के बजाय देश का प्रतिनिधित्व करते हुए गर्व महसूस करना चाहिए।
कपिल देव ने केले की दुकान लगाओ, अंडे बेचो
कपिल देव ने दबाव नहीं झेल पा रहे खिलाडिय़ों को ‘केले बेचने और अंडे बचने की सलाह दी। कपिल देव ने कहा, ‘खिलाड़ियों को केले का स्टॉल खोलना चाहिए या अंडे बेचने की दुकान लगानी चाहिए।’ उन्होंने कहा, “मैं उस व्यक्ति को खिलाड़ी नहीं कह सकता जो दबाव नहीं झेल सकता है।”
आईपीएल के कारण खिलाड़ी दबाव में है तो छोड़ दें क्रिकेट (If player is under pressure due to IPL then leave cricket)
कपिल देव ने युवा खिलाड़ियों को फटकार लगाते हुए कहा, “मैंने खिलाड़ियों को यह कहते सुना है कि ‘हम आईपीएल खेल रहे हैं। इसलिए हम बहुत दबाव में हैं।’ दबाव एक बहुत ही सामान्य शब्द है, है ना? मैं ऐसे खिलाड़ी से कहूंगा जो दबाव महसूस करता है वह क्रिकेट ना खेले। आपको किसी ने क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर नहीं किया है। क्रिकेट में दबाव और प्रतिस्पर्धा होगी, अगर आप उस स्तर पर खेलेंगे तो आपकी प्रशंसा और आलोचना होगी। अगर आप डरते हैं, आलोचना नहीं सह सकते, तो मत खेलिए।”
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि आप देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और आप दबाव में हैं। यह कैसे हो सकता है। आप 100 करोड़ की अधिक अबादी के देश में भारतीय टीम में खेल रहे हैं और आप दबाव महसूस कर रहे हैं। इसके बजाय आपको टीम इंडिया में खेलने के लिए गर्व महसूस करना चाहिए कि आपको टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला। इन खिलाड़ियों को खुद को भाग्यशाली समझना चाहिए क्योंकि आपको लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। भारत के लिए खेलने पर गर्व करना सीखें। हर किसी को यह खुशी नहीं मिलती।”