टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव आउट ऑफ ग्राउंड बहुत ही मजाकिया टाइप के व्यक्ति हैं। भले ही सार्वजनिक मंच पर या सार्वजनिक कार्यक्रम में कपिल देव का यह अवतार देखने को नहीं मिलता, लेकिन ऑफ कैमरा कपिल एक जिंदादिल व्यक्ति हैं। कपिल देव को उनकी बेबाकी के लिए भी जाना जाता है। किसी की सराहना करना हो या फिर किसी की आलोचना करना कपिल पाजी बेबाक अंदाज में जवाब देते हैं।

बुमराह ने कपिल देव को क्या कहा था?

इसी का एक उदाहरण उन्होंने सोशल मीडिया पर दिया है जहां उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ मजाकिया बातचीत की है। दरअसल, इसकी शुरुआत बुमराह की ओर से ही की गई थी। बुमराह ने एक ट्विटर पोस्ट में पुराने जमाने के विज्ञापन की फोटो पोस्ट की थी और इसमें उन्होंने कपिल देव को टैग किया था। विज्ञापन पर कपिल देव की फोटो थी। बुमराह ने पूर्व कप्तान को एक ट्वीट में टैग करते हुए लिखा था, “देखो मुझे क्या मिला कपिल पाजी। आप के जमाने में आपके जमाने का विज्ञापन।”

कपिल देव ने दिया मजेदार जवाब

बुमराह के इस ट्वीट का कपिल देव ने बहुत ही मजेदार जवाब दिया है। उन्होंने रिप्लाई में हंसते हुए कहा- मुझे इस बारे में कुछ याद नहीं…कभी घर आ जाओ, आज का जमाना दिखाता हूं। कपिल देव के जवाब ने फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया है। हर कोई अंदाजा लगा रहा है कि कपिल देव की इस बात का क्या मतलब है?

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं बुमराह

बता दें कि टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के 4 टेस्ट में से भारत ने 3 मैच जीतकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को कुछ दिन का ब्रेक मिलेगा। हो सकता है कि बुमराह उस ब्रेक में कपिल देव के घर चले जाएं।