रवि शास्त्री को शुक्रवार यानी कि 16 अगस्त को दोबारा टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में चुन लिया गया है। अब शास्त्री 2021 में होने वाले टी-20 विश्व कप तक टीम के मुख्य कोच की भूमिका में नजर आएंगे। शास्त्री के दोबारा कोच बनाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर अटकलें पहले से ही तेज थीं। इसका मुख्य कारण थे कप्तान कोहली। विराट कोहली और रवि शास्त्री के बीच की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं हैं। ऐसे में ये माना जा रहा है कि विराट की सिफारिश पर ही शास्त्री को दोबारा ये मौका दिया गया है। हालांकि सीएसी के चेयरमैन कपिल देव ने अब इन अटकलों को खारिज कर दिया है।
कपिल ने इस बात से साफ मना कर दिया कि इस मसले पर कप्तान विराट कोहली से राय ली गई है। उन्होंने कहा, कोहली से हमने राय नहीं ली। अगर हम उनकी राय लेते तो हम पूरी टीम की भी राय लेते। उन्होंने बताया कि शास्त्री खिलाड़ियों को बेहतर तरीके से जानते हैं। वह जानते हैं कि टीम में क्या समस्याएं हैं और उन्हें दूर कैसे करना है। वह टीम के सिस्टम को भी जानते हैं। वहीं अगर दूसरा होता तो उसे दोबारा से शुरू करना पड़ता। इसलिए हमें लगा कि उन्हें बरकरार रखना ही सही होगा।
[bc_video video_id=”6073668298001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
खबरों की मानें तो कपिल देव ने बताया कि नंबर तीन पर टॉम मूडी, नंबर दो पर न्यूजीलैंड के माइक हेसन हैं और फिर नंबर एक पर रवि शास्त्री रहे। रवि शास्त्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएसी के समक्ष इंटरव्यू दिया था क्योंकि वो इन दिनों टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। रवि शास्त्री के कोच रहते हुए भारत ने पिछले 21 टेस्ट में 13 में जीत दर्ज की साथ ही 36 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत ने 25 में जीत का परचम लहराया। वहीं, 60 वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम ने 43 में जीत हासिल की है।