Kanpur Weather Report Today, IND vs BAN 2nd Test Day 1: भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश की लुका-छिपी जारी है। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच का ऐलान होते ही फिर से बारिश होने लगी। खिलाड़ियों के मैदान से बाहर जाते ही कवर से मैदान ढक दिया गया है। बारिश तेज हो गई है। ग्राउंड स्टाफ ने जल्दी से पिच को कवर कर दिया। जल्द ही आउटफील्ड के और हिस्से को भी कवर कर दिया गया।
दोपहर 01:10 बजे बारिश रुक गई। कवर हटा दिए गए और सुपर सोपर्स ने अपना काम करना शुरू कर दिया। दोपहर 1:25 बजे फिर शुरू हुआ। इस तरह लंच के बाद जिस तय समय पर खेल दोबारा शुरू होना था, उससे 15 मिनट देर से शुरू हुआ। लंच के बाद खेल जब शुरू हुआ तो कानपुर में तेज धूप निकली हुई थी।
गीली आउटफील्ड होने के कारण टॉस में देरी हुई
इससे पहले गीली आउटफील्ड होने के कारण टॉस में देरी हुई। सुबह 09:00 बजे टॉस होना था, लेकिन यह 10 बजे हो गया और 09:30 बजे की जगह 10:30 बजे खेल शुरू हो पाया। इसी वजह से लंच भी देर (दोपहर 12:33 बजे) से हुआ, जबकि यह 11:30 बजे होना था। accuweather.com के मुताबिक, 27 सितंबर 2024 को कानपुर के आसमान पर बादल छाए रहेंगे।
शाम को भी आंधी और छिटपुट बारिश की संभावना
वेबसाइट ने दोपहर में बारिश होने और आंधी आने की संभावना जताई थी। ऐसा हुआ भी। शाम 4 बजे के आसपास भी आंधी के साथ छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई। शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को 11.9 मिमी बारिश होने की बात कही गई है।
बांग्लादेश ने लंच तक बनाए थे 2 विकेट पर 74 रन
मैच की बात करें तो तेज गेंदबाजी के अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीनों तेज गेंदबाजों को अंतिम एकादश में बनाये रखते हुए बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। लंच के समय तक बांग्लादेश ने 2 विकेट पर 74 रन बनाये थे। मोमिनुल हक 17 और कप्तान नजमुज हसन शांतो 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत के लिए दोनों विकेट आकाशदीप ने लिये। भारतीय टीम चेन्नई में खेले गये पहले टेस्ट को 280 रन से जीतकर दो मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है।