न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन कोहनी की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ इस महीने के आखिर में होने वाली तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। इस खबर ने जहां कीवी टीम को झटका दिया है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की भी चिंता बढ़ा दी है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मेडिकल मैनेजर डेल शॉकल ने कहा कि विलियमसन की बाईं कोहनी में दर्द है। उन्हें तुरंत इसका उपचार करवाना होगा।
शॉकल ने कहा, ‘केन विलियमसन ने इन गर्मियों में कई तरह से दर्द कम करने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से इसमें सुधार नहीं हुआ। हमारा मानना है कि अब उन्हें अपनी चोट के उपचार के लिए विश्राम और रिहैबिलिटेशन की जरूरत है। बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 20, 23 और 26 मार्च को खेले जाएंगे। विलियमसन के इसके बाद 28 और 30 मार्च तथा एक अप्रैल को टी20 मैचों में खेलने की संभावना भी नहीं है क्योंकि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए भारत जाना है। वह मई में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए फिर से न्यूजीलैंड की टीम से जुड़ेंगे। इसके बाद 18 से 22 जून के बीच साउथैम्प्टन में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेंगे।
हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि विलियमसन के इस फैसले का आईपीएल 2021 में उनके सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने पर क्या प्रभाव पड़ेगा। आईपीएल 2021 ठीक एक महीने बाद 9 अप्रैल से शुरू होना है। यदि केन विलियमसन 30 मार्च तक पूरी तरह रिहैब नहीं हो पाए तो संभव है उन्हें आईपीएल के कुछ मुकाबलों से वंचित होना पड़े। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को IPL 2021 खेलने के लिए भारत आना है।
न्यूजीलैंड के मेडिकल स्टाफ ने विलियमसन की चोट को लेकर जो बयान दिया है वह चिंताजनक है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मेडिकल मैनेजर डेल शॉकल के मुताबिक, विलियमसन की चोट की समस्या लगातार बनी है। मुमकिन है कि ऐसा उनके लगातार तीनों फॉर्मेट में खेलने की वजह से हो रहा हो। उन्हें जितना समय चोट से उबरने के लिए मिलना चाहिए वह उन्हें नहीं मिल पा रहा है। हालांकि, शॉकल ने यह नहीं बताया कि विलियमसन को पूरी तरह ठीक होने में कितना वक्त लगेगा?