न्यूजीलैंड की व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने अपने फैंस की उन उम्मीदों को झटका दिया है, जो उनके विश्व कप खेलने को लेकर लगाई हुई थी। शुक्रवार को केन विलियमसन ने मीडिया से बात करते हुए यह स्वीकार किया कि भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 तक उनका फिट होना थोड़ा मुश्किल है। उन्होंने कहा कि मेरा विश्व कप खेलना एक मुश्किल लक्ष्य नजर आ रहा है।
इंजरी पर दिया अपडेट
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, केन विलियमसन ने अपनी इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा कि अभी वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और यह कमेंट करना भी मुश्किल है कि अभी फिट होने में कितना समय लगेगा? विलियमसन ने बताया कि सर्जरी के बाद रिकवरी की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन विश्व कप खेलने की संभावनाएं कम नजर आती हैं। बता दें केन विलियमसन के घुटने के ‘एंटीरियर क्रुसिएट लिगामेंट’ (एसीएल) की इस साल अप्रैल में सर्जरी हुई थी। उन्हें आईपीएल 2023 में चोट लगी थी।
फिटनेस पर काफी काम करना है- विलियमसन
केन ने ओवल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप खेलना मेरे लिए हमेशा से ही एक विशेष एहसास होता है। इस समय अनुमान लगाना मुश्किल है कि उनकी चोट पूरी तरह कब ठीक हो पाएगी। विलियमसन ने कहा कि अभी मुझे अपनी फिटनेस पर बहुत काम करना है। मैं फिजियो, सहयोगी स्टाफ और न्यूजीलैंड क्रिकेट के पेशेवरों के साथ एक अच्छा समय बिता रहा हूं।
इंग्लैंड में न्यूजीलैंड टीम के साथ हैं विलियमसन
आपको बता दें कि केन विलियमसन चोटिल होने के बाद भी इंग्लैंड में राष्ट्रीय टीम के साथ हैं। न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त-सितंबर में 4 वनडे और 4 टी20 मैचों में की सीरीज खेलेगी। ट्रेंट बोल्ट भी इस टीम का हिस्सा हैं। टीम के बीच प्रैक्टिस के दौरान केन ने संवाददाताओं से बात की और कहा कि मैं अभी अपनी रिकवरी पर ही ध्यान दे रहा हूं। मैं पहले खुद आश्वस्त होना चाहता हूं कि मैं विश्व कप से पहले फिट हो जाऊंगा या नहीं उसके बाद मीडिया को बताऊंगा।
उन्होंने कहा, ‘‘यह पेचीदा है। इस समय यह ठीक होने की बात है। आप ‘मूवमेंट’ और आत्मविश्वास के बारे में बता सकते हो। लेकिन आप वापसी के सही समय के बारे में आकलन नहीं कर सकते। कि ऐसा बांग्लादेश श्रृंखला में होगा या फिर इससे पहले।
