इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे और तीसरे मुकाबले से बाबर आजम बाहर हो चुके हैं। बाबर के बाहर होने के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ चौथे नंबर पर इन दोनों टेस्ट मैच में कामरान गुलाम बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। टेस्ट में चौथा नंबर पर काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस पोजिशन पर आकर टीम को संभालना आसान नहीं होता। दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाज जैसे कि विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ इसी नंबर पर खेलते हैं जबकि सचिन तेंदुलकर भी इस नंबर पर टेस्ट में खेलते थे।
बाबर आजम पाकिस्तान के लिए टेस्ट में चौथे नंबर पर खेलते थे और उनकी जगह को भरना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होने वाला है। हालांकि पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने कामरान गुलाम पर भरोसा दिखाया है ऐसे में उनके ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के लिए जिस प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है उसमें कामरान गुलाम को भी शामिल किया गया है और 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के जरिए वो टेस्ट डेब्यू भी करने जा रहे हैं। कामरान को बाबर जैसी जिम्मेदारी निभानी होगी और जाहिर है डेब्यू टेस्ट मैच में उन पर काफी दवाब होगा और इस प्रेशर में उन्हें प्रदर्शन भी करना होगा।
कौन हैं कामरान गुलाम
कामरान गुलाम को पाकिस्तान टेस्ट टीम में जगह दी गई है और वो ऑलराउंडर हैं जो दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं और बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। यानी वो टीम के लिए दोहरी भूमिका निभाएंगे जिससे टीम को फायदा होगा। कामरान गुलाम 29 साल के हैं और टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं। कामरान का घरेलू स्तर पर प्रदर्शन शानदार रहा है और इसकी वजह से ही वो टेस्ट टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
कामरान गुलाम के घरेलू स्तर पर प्रदर्शन की बात करें तो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके आंकड़े शानदार हैं। उन्होंने अब तक 59 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इनकी 98 पारियों में उन्होंने 49.17 की औसत के साथ 4377 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 16 शतक और 20 अर्धशतकीय पारी खेली है जबकि उनका बेस्ट स्कोर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 166 रन रहा है। वहीं फर्स्ट क्लास में खेले 59 मैचों में उन्होंने अब तक 28 विकेट चटकाए हैं जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 58 रन देकर 4 विकेट रहा है।