Gautam Gambhir: गौतम गंभीर मैदान पर अपने आक्रामक तेवर के लिए खूब जाने जाते थे। जिन दिनों गंभीर क्रिकेट खेलते थे उन दिनों पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उनकी दुश्मनी जग जाहिर थी जिसमें शाहीद अफरीदी और कामरान अकलम जैसे क्रिकेटर थे। अफरीदी ही नहीं कामरान अकमल के साथ भी गंभीर की मैदान पर कई बार तीखी नोक-झोंक हुई थी, लेकिन अब कामरान अकमल ने दावा किया है कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है। कामरान ने हाल ही में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर के साथ अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बात की।
गंभीर हैं करीबी दोस्त
गंभीर और अकमल के बीच मैदान पर कड़ी प्रतिद्वंद्विता थी और उनके बीच तनाव के सबसे यादगार पलों में से एक 2010 एशिया कप के दौरान हुआ था। अकमल और गंभीर के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी और उन्हें अलग करने के लिए अंपायरों को बीच में आना पड़ा था। वहीं खेल के दिनों में कई लड़ाईयों के बावजूद अकमल ने गंभीर के साथ मजबूत दोस्ती का दावा करते हुए सबको चौंका दिया। अकमल ने गंभीर को अपना करीबी दोस्त करार दिया और कहा कि गंभीर उनके लिए भाई के जैसे हैं। वहीं उन्होंने एमएस धोनी के कूल नेचर और मैच जीतने की काबिलियत की खूब प्रशंसा की।
धोनी हैं बड़े मैच विनर
क्रिकब्लॉग ने कामरान अकमल के हवाले से कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि एमएस धोनी एक अलग मानसिकता वाले खिलाड़ी हैं और वो काफी शांत हैं साथ ही बड़े मैच विनर भी हैं। धोनी का करियर शानदार था और जिस तरह से उन्होंने क्रिकेट खेली वो कमाल का था। अकमल ने कहा कि मैं धोनी के साथ विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी को लेकर बातें करता था और इससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिलता था। अकमल ने आगे कहा कि गंभीर और मैं काफी अच्छे दोस्त हैं और हमारे बीच एक अच्छा रिश्ता है साथ ही गंभीर मेरे भाई की तरह हैं। गौरतलब है कि गंभीर ने पहले कामरान को मैदान पर सबसे बातूनी विकेटकीपरों में से एक बताया था, जो हमेशा स्टंप के पीछे लगातार बातें करते रहते थे।