आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स अपने कोचिंग स्टाफ में एक बड़ा बदलाव करने को लेकर जस्टिन लैंगर के साथ बातचीत कर रही है। इस फ्रेंचाइजी और लैंगर के बीच बातचीत चल रही है और अगर सबकुछ ठीक रहा तो जस्टिन लैंगर इस टीम के नए कोच नियुक्त किए जा सकते हैं। अगर टीम के नए कोच बनते हैं तो एंडी फ्लावर की छुट्टी हो सकती है। एंडी फ्लावर पिछले दो साल से इस टीम के कोच थे और उनका अनुबंध आईपीएल 2023 के बाद खत्म हो गया था। अगर लैंगर के साथ लखनऊ की बात बन जाती है तो वो आईपीएल 2024 में बतौर कोच डेब्यू कर सकते हैं। इससे पहले लैंगर ने पिछले 16 सीजन में आईपीएल के किसी टीम के लिए कोच की भूमिका नहीं निभाई है।
केएल राहुल को मिल सकता है जस्टिन लैंगर का साथ
जस्टिन लैंगर फ्रेंचाइजी क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट में जाने-माने कोच हैं और बिग बैश लीग में उनकी देखरेख में पर्थ स्कॉचर्स ने चार बार खिताबी जीत हासिल की है। लैंगर की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली बार साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था। उन्होंने फरवरी 2022 ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया था। लैंगर के कोच रहते कंगारू टीम टी20 चैंपियन बनी थी, लेकिन इसके बाद इस टीम को अपने घर में ही दो टेस्ट सीरीज में बैक-टू-बैक हार मिली थी। अगर लैंगर लखनऊ की टीम के साथ जुड़ते हैं तो वो इस टीम के लिए गौतम गंभीर, मोर्ने मोर्कल, विजय दाहिया और जोंटी रोड्स के साथ काम करेंगे।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम आईपीएल के साथ साल 2022 में जुड़ी थी और तब से केएल राहुल टीम के कप्तान हैं। राहुल की कप्तानी में इस टीम का दोनों सीजन में अच्छा प्रदर्शन रहा है। आईपीएल 2022 और 2023 मे यह टीम सुपर चार में पहुंची थी, लेकिन फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। 2022 में लखनऊ की टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी के हाथों हार मिली थी तो वहीं 2023 में केएल राहुल के चोटिल होने के बाद क्रुणाल पांड्या ने इस टीम के लिए कप्तानी की थी, लेकिन एलिमिनेटर मैच में इस सीजन में लखनऊ को मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और इस टीम का आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूट गया था।