रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है। भारत 3-0 से साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करने को तैयार है। ये सीरीज कई मायनो में भारत के लिए खास रही। वहीं, रोहित शर्मा और रहाणे के लिए ये उनके करियर के टर्निंग प्वाइंट जैसी थी। रोहित ने बतौर सलामी बल्लेबाज इसमें डेब्यू किया और कमाल किया तो वहीं रहाण ने भी अपना दम दिखाया। दोनों ने तीसरे टेस्ट में कमाल की साझेदारी की जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है। हालांकि उनकी बल्लेबाजी के अलावा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये वाकया उस वक्त देखने को मिला जब सरे दिन का खेल खत्म होने के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। एक पत्रकार ने रहाणे की बल्लेबाजी को लेकर रोहित से सवाल किया। इस दौरान पत्रकार ने रहाणे को ‘साला’ संबोधित कर दिया। पत्रकार ने सवाल पूछा कि- रोहित आप अजिंक्य की बैटिंग को लेकर क्या कहोगे? जब 300 रन पर 3 विकेट होते हैं तो वह आउट हो जाता है और जब 40 पर 3 होते हैं तो साला चाबुक बैंटिंग करता है?

 

इसपर रोहित ने अपनी प्रतिक्रिया देते हंसते हुए कहा कि अज्जू को साला मत बोलो यार। इसके बाद रोहित ने रहाणे की तारीफ करते हुए कहा कि हम सभी ने देखा है कि अजिंक्य ने कितनी कमाल पारियां खेली हैं और टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने मुश्किल वक्त में कमाल की बल्लेबाजी की ये दिखाता है कि वो मानसिक रूप से कितने मजबूत हैं। बता दें कि इस मुकाबले में रोहित ने दोहरा शतक जमाया था तो वहीं रहाणे ने कमाल का शतक जड़ा था। दोनों के बीच 267 रनों की साझेदारी हुई थी।