ENG vs SL: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक लगाया था। जो रूट ने इस मैच में पहली पारी में 143 रन बनाए थे और अब वो टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के मामले में ब्रायन लारा से आगे निकल चुके हैं। जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 7वें नंबर पर पहुंच चुके हैं और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड का तेजी के साथ पीछा भी कर रहे हैं।
जो रूट ने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा
जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक खेले 145 मैचों की 264 पारियों में 12,274 रन बना लिए हैं। वहीं ब्रायन लारा ने टेस्ट प्रारूप में अपने करियर के दौरान 131 मैचों की 232 पारियों में 11,953 रन बनाए थे। जो रूट अब टेस्ट में रन बनाने के मामले में लारा को पीछे छोड़ चुके हैं और सातवें नंबर पर आ गए जबकि लारा खिसककर 8वें स्थान पर चले गए। टेस्ट में अब जो रूट से आगे रन बनाने के मामले में सिर्फ 6 बल्लेबाज ही हैं। वो जिस तरह की फॉर्म के साथ रन बना रहे हैं उससे तो यही लगता है कि वो टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं।
सचिन के रिकॉर्ड से कितना पीछे हैं जो रूट
सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले थे और इन मैचों की 329 पारियों में उन्होंने 15,921 रन बनाए थे। जो रूट की बात करें तो उनके अभी 12,274 रन हो चुके हैं और उनके पास अभी काफी वक्त है। जो रूट अभी 33 साल के हैं और वो कुछ साल और खेल जाते हैं तो शायद सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने में कामयाब हो सकते हैं। रूट अभी सचिन से रन बनाने के मामले में 3,647 रन पीछे हैं। ऐसे में रूट अगर 3-4 साल खेल जाते हैं तो वो टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ सकते हैं।