श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने मेजबान टीम को जीत के लिए 358 रन का लक्ष्य दिया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसकी शुरुआत खराब हुई। उसने 40 रन के भीतर दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जो रूट और जैकब बेथेल ने तीसरे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की।

जो रूट ने जैकब बेथेल के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान हैरी ब्रूक के साथ चौथे विकेट के लिए 191 रन की साझेदारी की। जो रूट और हैरी ब्रूक दोनों ने ही शतक लगाए। दोनों के शतक की मदद से इंग्लैंड ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 357 रन बनाए। हैरी ब्रूक 11 चौके और नौ छक्के की मदद से 66 गेंद में 136 रन बनाकर नाबाद रहे।

जो रूट नौ चौके ओर एक छक्के की मदद से 108 गेंद में नाबाद 111 रन बनाए। जो रूट का यह 20वां एकदिवसीय शतक है। इस शतक के साथ ही जो रूट ने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा, श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने और वेस्टइंडीज के शाई होप को पीछे छोड़ दिया। ब्रायन लारा ने अपने वनडे करियर के दौरान 299 मैच, महेला जयवर्धने ने 448 मैच और शाई होप ने 148 मैच में 19-19 शतक लगाए थे।

जो रूट ने इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम और दिग्गज ओपनर सईद अनवर की बराबरी भी की। बाबर आजम ने अब तक 140 और सईद अनवर ने 247 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 20-20 शतक लगाए हैं।

जो रूट ने अब तक 189 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 49.52 के औसत और 87.59 के स्ट्राइक रेट से 7577 रन बनाए हैं। इसमें उनके 20 शतक और 45 अर्धशतक भी शामिल हैं।