जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज 2025 के दूसरे मैच में शानदार शतकीय पारी खेली। उनके टेस्ट करियर का यह 40वां शतक था। खास बात यह है कि उन्होंने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में अपना टेस्ट शतक लगाया। इसी के साथ रूट अब सचिन तेंदुलकर के और करीब पहुंच गए हैं। जहां वनडे में विराट कोहली सचिन के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। वहीं टेस्ट में अब रूट सचिन के रिकॉर्ड के लिए खतरा बने हुए हैं।

जो रूट ने अभी तक 160 टेस्ट मैचों में 40 शतक लगा दिए हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक लगाए थे। वहीं जो रूट की उम्र अभी 35 साल से भी कम है। जबकि सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी टेस्ट 40 साल की उम्र में खेला था। जो रूट की फिटनेस अभी भी शानदार है। यह साफ है कि अगर वह चार-पांच साल टेस्ट क्रिकेट और खेलते हैं। निश्चित ही वह टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

Vaibhav Suryavanshi vs Arjun Tendulkar: वैभव ने लगाई अर्जुन की क्लास, 150 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन; फिफ्टी से चूके

कैसे हैं सचिन और रूट के टेस्ट आंकड़े?

सचिन तेंदुलकर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक के अलावा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी बल्लेबाज हैं। उनके नाम 200 टेस्ट में 15921 रन दर्ज हैं जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं। जबकि जो रूट ने अभी तक 160 टेस्ट में 13686 रन बना लिए हैं। उनके नाम 40 शतक और 66 अर्धशतक दर्ज हैं। यानी रूट सचिन के सर्वाधिक टेस्ट रन के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर सकते हैं। वहीं सचिन के नाम टेस्ट में सर्वाधिक 68 अर्धशतक भी दर्ज हैं और रूट अभी तक 66 अर्धशतक टेस्ट में लगा चुके हैं। यह रिकॉर्ड भी मास्टर ब्लास्टर का खतरे में है।

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर- 51 शतक (200 मैच)
  • जैक्स कैलिस- 45 शतक (166 मैच)
  • रिकी पोंटिग- 41 शतक (168 मैच)
  • जो रूट- 40 शतक (160 मैच)*
  • कुमार संगकारा- 38 शतक (134 मैच)

हरभजन ने गंभीर या अगरकर, किसे मारा ताना? कहा- जिन्होंने खुद बहुत कुछ नहीं किया वे तय कर रहे रोहित-विराट का भविष्य

टेस्ट क्रिकेट के टॉप 5 सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

प्लेयरसालमैच पारीनाबादरनउच्चतम स्कोर औसतशतक फिफ्टीचौके छक्के
सचिन तेंदुलकर1989-20132003293315921248*53.7851682058+69
जो रूट*2012-2025160*2912513686*26251.454066146746
रिकी पोंटिंग1995-2012168287291337825751.854162150973
जैक्स कैलिस1995-2013166280401328922455.374558148897
राहुल द्रविड़1996-2012164286321328827052.313663165421